न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची नामकुम थाना क्षेत्र के नया टोली स्थित जीडी गोयनका स्कूल में भारी संख्या में पुलिस की टीम पहुंची है. पुलिस की टीम कई गाड़ियों में सवार होकर स्कूल में पहुंची, और जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि भारी मात्रा में कैश बरामद होने पर पुलिस ने छापेमारी की है. अंदर कई कमरों में तलाशी जारी है. पैसे बरामद होने की जानकारी मिलने पर स्कूल में कई बड़े अधिकारी भी पहुंच रहे है. लेकिन फिलहाल, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस की टीम स्कूल पहुंचते ही सारे कर्मियों का मोबाइल को जब्त कर आगे की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, लगभग एक करोड़ से अधिक पैसे बरामद होने की सूचना है. यह स्कूल जमीन कारोबारी मदन सिंह का है. इसके साथ ही मदन सिंह के रांची के चुटिया स्थित घर पर भी छापेमारी की जा रही है. इस दौरान रांची पुलिस के कई अधिकारी मौजूद है. स्कूल में आयकर विभाग की टीम भी पहुंच गई है. फिलहाल नोटो की गिनती और मामले की जांच की जा रही है.