झारखंडPosted at: अक्तूबर 29, 2024 ED की छापेमारी सभी जगहों पर हुई समाप्त, शराब घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज मिलने की सूचना
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे, गजेंद्र सिंह सहित सभी ठिकानों से ED की छापेमारी समाप्त हुई. वहीं, टाटीसिल्वे स्थित श्री लैब और गजेंद्र सिंह के बूटी मोड़ के गौतम ग्रीन सिटी सहित हरमू आवास में भी ईडी की रेड खत्म हुई. कांके रोड स्थित आईएएस विनय चौबे के आवास से ईडी के अधिकारी निकले. वहीं, उत्पाद विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह ईडी के हरमू स्थित आवास पर भी रेड समाप्त हुई. सीए यू शर्मा के आवास ओर कार्यालय से भी ईडी के अधिकारी निकल गए हैं. इधर हटिया ओबरिया रोड स्थित शराब कारोबारी उमा सिंह के आवास में भी छापेमारी खत्म हो गई है. छापेमारी में ED के हाथ कुछ अहम दस्तावेज लगे हैं. शराब घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज मिलने की भी सूचना है. मामले में आने वाले दिनों में ईडी तमाम लोगो को समन कर सकती है.