झारखंडPosted at: अक्तूबर 30, 2024 शरारती तत्वों ने बाउंड्रीवाल को गिराकर किया ध्वस्त, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: सतगावां थाना क्षेत्र के पचमौह गांव निवासी दीपेश अग्रवाल के बने बाउंड्रीवाल को कुछ शरारती प्रवृत्ति के लोगों ने मंगलवार की रात्रि दोनों ओर से बाउंड्री को गिराकर तोड़ दिया. जिसको लेकर भूमि स्वामी दीपेश अग्रवाल ने सतगावां थाने पहुंचकर बाउंड्रीवाल को गिराने वालों अज्ञात के खिलाफ आवेदन देते हुए कार्यवाही करने की मांग की. भूमि स्वामी दीपेश अग्रवाल ने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि गांव में उनके निजी भूमि खाता संख्या 18 रकवा, 11 डिसमिल जो कि मेरे दादा महेश्वरी प्रसाद के नाम से खतियानी ज़मीन पर सैकड़ों वर्ष से बाउंड्री बनी हुई थी,जिसकी ऊंचाई बढ़ाने के लिए बाउंड्री वॉल कराया था. बाउंड्रीवॉल बनाने लगभग वर्षो बाद कुछ शरारती प्रवित्ति के लोगों ने बाउंड्रीवाल को गिरा दिया. दीपेश अग्रवाल ने बताया है कि इस संबंध में उन्होंने सतगावां थाना अध्यक्ष को लिखित शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की हैं.