प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: प्रखंड मुख्यालय के सेंट कलारेट स्कूल में दीपवली के छुट्टी के पूर्व स्कुल प्रबंधन के द्वारा दीपावली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन फादर जॉर्ज के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए, सभी छात्र छात्राओ क़ो दीपावली की बधाई देकर किया गया.दीपावली सेलिब्रेशन के उद्घाटन के बाद स्कूली बच्चों के द्वारा दीपावली क़ो लेकर हिंदी और अंग्रेजी में भाषण दिया गया और दीपावली के महत्व को बताया.
वही कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने भगवान राम के वनवास से लौटने के दौरान की अयोध्या समेत देशभर में मनाई गई. उत्सव को अपने गीत और नृत्य के साथ-साथ भगवान राम, लक्ष्मण माता सीता और हनुमान का रूप लिए बाल क्लाकारों के स्वागत कर दिखाया गया. जिसमे पूरे स्कूल का माहौल भक्ति गीतों से भक्तिमय हो गया. फादर जॉर्ज ने सभी को बधाई देने के साथ मिट्टी के दीप जलाने और प्रदूषण मुक्त दीपावली का संदेश देते हुए कहा कि दीपावली का पर्व आज भारत ही नहीं विश्व के कई देशों में मनाया जाता है और यही हमारे देश की खूबसूरती हैं. इस दौरान मौके पर नेहा शर्मा, नीता सहाय, मानसी गुप्ता, रजनी चावला, रश्मि सिंह, सुधीर, परिसकिला, मनोज बेक,अश्वनी खाखा, यशी शेखर, प्रतिक तिवारी, आयुष्मान कश्यप, राजवीर कश्यप, अनमोल, नवनीत समेत अन्य छात्र छात्राए मौजूद थे.