झारखंडPosted at: अप्रैल 10, 2025 वर्ष 2025-26 को आदवासी स्वाभिमान वर्ष के रूप में मनाया जाएगा: कल्याण मंत्री चमरा लिंडा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में वर्ष 2025-26 को आदिवासी स्वाभिमान वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. यह कहना है सूबे के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा का. मंत्री ने कहा कि आदिवासी स्वाभिमान वर्ष के लिए समर्पित होकर लगना होगा. झारखंड के विशिष्ट पहचान का पर्याय यहां के आदिवासी समाज, झारखंड की 32 आदिवासी समुदायों की संस्कृति, परंपरा और जीवनशैली इस भूमि की धरोहर है. आज जरूरत है उनके गौरवशाली अतीत को न केवल संरक्षित किया जाए, बल्कि उनके आत्मसम्मान और अधिकारों को और मजबूत किया जाए.