न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में युवाओं को राज्य सरकार की और से उपहार, ऐसा इसलिए क्योंकि उच्च शिक्षा के लिए कम दरों पर शिक्षा लोन उपलब्ध कराने के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना लागू (Guruji Credit Card Scheme) करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. बता दें, राज्य सरकार ने इस स्कीम के कार्यान्वयन के हेतु एचडीएफएसी बैंक (HDFC Bank) को कॉर्पस बैंक के रूप में चुना है. इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर राज्य सरकार, कॉर्पस बैंक, लोन देने वाले बैंकों और संस्थानों के बीच एक समझौता होगा.
विभाग ने मसौदा तैयार किया
उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसका मसौदा तैयार कर लिया है. इस स्कीम यानी गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना वेब पोर्टल के जरिए से लागू की जाएगी. वेब पोर्टल (web portal) की तैयारी और संचालन के लिए कॉर्पस बैंक जिम्मेदार होगा. वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार ने इस योजना को बेहतर बनाने के लिए पूर्व में जारी संकल्प में कुछ बदलाव किये है. इस संशोधन में कुछ तथ्य भी स्पष्ट किये गये है.
युवाओं को अधिकतम लोन 15 लाख रुपये तक मिलेगा
इस स्कीम के अंतर्गत सभी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बैंकों के जरिए से अधिकतम 15 लाख रुपये तक का लोन (Loan) उपलब्ध कराया जाएगा. इस लोन में 30 फीसदी राशि छात्रों के आवास व दुसरे खर्च के लिए होगी. बता दें, यह लोन 4 % साधारण ब्याज की दर पर उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं बचे हुए शेष ब्याज (interest) राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. राज्य सरकार 100 % लोन की गारंटर भी होगी.
कोर्स समाप्त होने के 1 साल बाद वापस लौट सकेंगे
जानकारी दें की लोन चुकाने के लिए अधिकतम समय सीमा 15 वर्ष तय की गई है. इसमें पाठ्यक्रम अवधि और उसके बाद की एक वर्ष की अवधि शामिल होगी. छात्रों के पास कोर्स पूरा होने के एक साल बाद लोन चुकाने का विकल्प होगा. लोन के लिए बैंक द्वारा कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी. 4 लाख रुपये तक मार्जिन मनी का कोई प्रावधान नहीं होगा. इससे अधिक राशि के लिए लोन का पांच प्रतिशत मार्जिन मनी होगी.
100 के भीतर रैंक वाले संस्थानों के लिए लोन उपलब्ध होगा
इस स्कीम की ओर से उन संस्थानों में पढ़ाई के लिए लोन मिलेगा जिनकी NIRF में ओवरऑल रैंकिंग 200 के अंदर है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी ( university), कॉलेज, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग आदि संबंधित श्रेणियों में इसकी रैंकिंग 100 के अंदर होनी चाहिए. पढ़ाई के लिए भी लोन मिलेगा NAAC A या उससे ऊपर ग्रेड वाले संस्थानों में. यह राशि डिप्लोमा (diploma), ग्रेजुएशन (graduation), पोस्ट ग्रेजुएशन (post graduation), PHD, poster doctoral और शोध अध्ययन के लिए उपलब्ध होगी.