न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बाहरागोड़ा में सोमवार को धूमधाम से आपसी एकता और भाईचारे के साथ ईद मनाई गई. जबकि बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बहरागोड़ा में स्थित जामा मस्जिद, चिंगड़ा मस्जिद एवं माटिहाना मस्जिद में नमाज अदा की गई. वहीं ईदगाह में सुबह 8:30 बजे ईद की नमाज पढ़ी गई. लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी. इस अवसर पर बहरागोड़ा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नए वस्त्र धारण कर तथा एक दूसरे को गले लगाकर ईद का मुबार के बाद दिए तथा खुशी का इजहार किया. ईद के पावन अवसर पर घरों को सजाया गया एवं एक से बढ़कर एक पकवान बनाया गया.बताया गया की ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह इंसानियत, भाईचारे और प्रेम का जश्न है. यह दिन हर दिल में नई उमंग और हर घर में खुशियों की सौगात लाने का प्रतीक है.

ईद के चांद के दीदार से लेकर सुबह की नमाज तक, हर लम्हा एक नई रोशनी बिखेरता है. ईदगाह में सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुण्डा , प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती , अंचल अधिकारी राजा राम मुण्डा पुलिस बल के साथ तैनात रहे. मुस्लिम कमेटी की ओर से लोगों के बीच मिठाई तथा सेवई का वितरण किया गया है. इस मौके पर मुस्लिम कमेटी के परवेज आलम, अली इकबाल, सदस्य एमडी तमन्ना, अफाक आलम, रौनक जमीर, इरशाद, मोतीबुल रहमन, शेख इस्लाम , मंजर आलम, शमशेर ,बंटी,आताबुल रहमन समेत मुस्लिम समुदाय के अनेक लोग उपस्थित थे.