न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जमशेदपुर में नकली नोटों का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने 5 लाख रूपए के नकली नोटों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. यह गिरफ्तारी तब हुई जब स्थानीय लोगों ने संदेह होने पर आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद फैज राजा के रूप में हुई है, जो ओल्ड पूर्णिया रोड का निवासी बताया जा रहा हैं.यह आरोपी सीताराम डेरा थाना क्षेत्र में नकली नोट खपा रहा था लेकिन स्थानीय लोगों ने इसे पकड़कर पुलिस को सूचना दे दी.
बता दे कि, मोहम्मद फैज पिछले कई महीनों से डाबो रोड और आसपास के होटलों में कई महीनों से नकली नोट का कारोबार कर रहा था.पूछताछ में उसने बताया कि संजय नामक व्यक्ति, जो रांची का रहने वाला है, उससे वह 2 लाख रूपए के नकली नोट लेकर आया था.हालांकि, उसने अब तक शहर में 5 लाख से ज्यादा नकली नोट खपाए हैं.