न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचकर मुख्य चुनाव पदाधिकारी, अतिरिक्त मुख्य चुनाव पदाधिकारी, सभी अधिकारी, कर्मचारी को झारखंड में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया.
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे चुनाव के 40 दिन के दौरान चुनाव आयोग के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी दिन रात परिश्रम करके कार्य करते रहे. इस बीच में सभी बड़े पर्व त्यौहार भी आए पर उन सभी छुट्टियां को त्याग कर चुनाव के अधिकारी कर्मचारी आयोग कार्य में लगा रहा. पूरे चुनाव में एक भी हिंसा नहीं हुई, यह झारखंड के लिए गौरव का विषय है. इसके लिए चुनाव आयोग की पूरी योजना कामयाब रही.
पूरे चुनाव के दौरान सीधे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पर आरोप लगाया, वह सही नहीं था. फिर भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अपना संयम और धैर्य का परिचय देते हुए लगातार कार्य करते रहे. चुनाव हो चुकी है, सरकार का गठन होना है. परिणाम आ चुके हैं. पर लोकतंत्र का सबसे बड़ा आधार चुनाव आयोग है और चुनाव आयोग को हम सभी को मिलकर सफल बनाना होगा. राजनीति से उठकर चुनाव आयोग जैसी संस्था में हम सभी को विश्वास करना पड़ेगा. प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि अगले चुनाव में कोई मतदाता वोट देने से वंचित न हो ऐसा रचना करना चाहिए. इस कार्य में भाजपा भी अपने स्तर से पूरा प्रयास करेगी. प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी शामिल थे.