झारखंड » हजारीबागPosted at: नवम्बर 05, 2024 हजारीबाग के चौक चौराहे से लेकर गांव की गलियों में गूंज रहे प्रत्याशियों के चुनावी गीत,जी-तोड़ मेहनत करते दिख रहे हैं प्रत्याशी
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में 13 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान पूरे चरम पर है. भाजपा-कांग्रेस जेएलकेएम समेत प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय व क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशी प्रचार में नित नए कवायद अपना रहे हैं. इस चुनाव में प्रचार के खास तरीकों में प्रत्याशियों के थीम सॉन्ग प्रमुखता से गूंजते सुनाई पड़ रहे हैं. दरअसल, मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी गानों की धुन पर भी अपना प्रचार कर रहे हैं. वे जीतकर अपने क्षेत्र का किस तरह से विकास करेंगे और क्या-क्या बदलाव करेंगे इसका पूरा प्लान गानों के माध्यम से भी बताया जा रहा है. इसके लिए बाकायदा देशी लोकप्रिय भजनों गीतों की धुन के साथ ही बॉलीवुड और झारखंडी गानों की धुन का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं ब कागाँव विधानसभा क्षेत्र में जेएलकेएम के प्रत्याशी बालेधर कुमार के आने से त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. त्रिकोणीय कारण इस बार का के बीच दिलचस्प को मिलेगा. इंडिया मुकाबला होने के चुनाव प्रत्याशियों मुकाबला देखने गठबंधन की ओर से कांग्रेस के विधायक युवा नेत्री सुश्री अम्बा प्रसाद दूसरे बार किस्मत आजमा रही है तो प्रत्याशी रोशन लाल इस बार केला के एनडीए के चौधरी स्थान पर कमल फूल लेकर जनता के बीच चुनाव मैदान में आये ऐसे रोशनलाल चौधरी बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई नया चेहरा नहीं है रोशनलाल चौधरी पिछले बीस वर्षों से क्षेत्र में लगातार मेहनत कर रहे हैं. आजसू पार्टी के चुनाव चिन्ह से तीन बार इस क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं हालांकि तीनों बार अम्बा प्रसाद के माता-पिता और अम्बा प्रसाद से हार का सामना करना पड़ा था.इस बार बीजेपी में आने से इन्हें भी मतदाताओं का जोरदार समर्थन मिल रहा है. वहीं इस बार झारखंड में टाइगर के नाम से जनता के बीच जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा से चुनाव चिन्ह कैंची छाप लेकर बालेश्वर कुमार बड़कागांव विधानसभा के जनता के बीच वोट मांगने आये है. बालेश्वर कुमार कुशवाहा समाज से आते हैं और बालेश्वर कुमार का भी चालीस वर्षों का राजनीतिक सफर का अनुभव है. कुल मिलाकर अम्बा प्रसाद रोशनलाल चौधरी और बालेश्वर कुमार में कांटे की टक्कर होने की संभावना है. इस बार बड़कागांव विधानसभा का विधायक कौन बनेगा. किसी को हल्के में लेना जल्दबाजी ही होगा. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक बनने के लिए इन तीनों प्रत्याशियों को वोटरों को अपने अपने पक्ष में करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करना पड़ेगा और दिल जीतना पड़ेगा. जो प्रत्याशी इस काम सफल होंगे वही जनता का वोट ले सकते हैं और वहीं विजय घोषित होंगे. वहीं एआईएमआईएम के पार्टी से लड़ रहे मो समीम मिया भी अपने समुदाय का बोट लाने को लेकर जीतो मेहनत करते दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि ब कागाँव विधानसभा क्षेत्र में हमारे समुदाय के वोट लगभग 65 हजार है उन्होंने भी अपने पक्ष में लगभग 40 हजार चोट लाने की बात कर रहे हैं. बता की व कागाँव विस क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की वोट लगातार कांग्रेस को मिलते आया है. इस बार एआईएमआईएम पार्टी से लड़ रहे समीम मिया को मिला तो कहना मुश्किल है चुनाव कौन जीतेगा.