प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भाजपा के फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता योगी आदित्यनाथ महाराज बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी के पक्ष में बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल खेल मैदान में विशाल चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचे. योगी आदित्यनाथ अपनी संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय वंदे मातरम और जय श्री राम के नारों से शुरू किया. सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ कहां की बड़कागांव सहित पूरे झारखंड में कांग्रेस झामुमो और राजद ने मिलकर लूट मचा रखा है यहां पर बालू की चोरी,रिश्वतखोरी,पेपर लीक, भ्रष्टाचार चरम पर है जिसके वजह से बड़कागांव सहित संपूर्ण झारखंड की जनता त्राहिमाम कर रहा है. इसलिए इस बार झारखंड में बदलाव की बयार बह रहा है और आने वाले 23 तारीख को जब एवीएम मशीन खुलेगा और गिनती शुरू होगा तो पूर्ण बहुमत से झारखंड में एनडीए का सरकार बनाकर इन भ्रष्टाचारियों रिश्वतखोरी बालू चारों तुष्टीकरण के राजनीतिक करने वालों का नाम और निशान मिट जाएगा.
झारखंड किसी भी राज्यों से कम नहीं है यहां पर भोले भाले आदिवासी रहते हैं जिनको यहां के हेमंत सोरेन सरकार से संरक्षण प्राप्त लोगों के द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठियों रोहिंग्या को यहां बसाने का काम किया रहा है साथ ही साथ यहां के भोले भाले आदिवासियों को धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. आगे उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आज उत्तर प्रदेश में गुंडों,माफियाओं पत्थर बाजों के द्वारा 2017 से पहले पत्थर बरसाया जाता था आज या तो वह उत्तर प्रदेश छोड़ चुके हैं या फिर जहन्नुम चले गए. ठीक उसी प्रकार झारखंड में भी जिस प्रकार से गुंडों माफियाओं और पत्थर बाजों का राज चल रहा है इसे खत्म करना है तो कमल फूल के बटन को दबाना होगा और बड़कागांव से रोशन लाल चौधरी और हजारीबाग से प्रदीप प्रसाद को जिताना होगा. आगे उन्होंने कहा कि बड़कागांव में जो पत्थरबाज हिंदू देवी देवताओं के शोभायात्रा जुलूस में पत्थर बाजी कर विघ्न डालते हैं उनको सबक सिखाना है तो अपनी ताकत एहसास कराए और बड़कागांव गांव सहित पूरे झारखंड में एनडीए की सरकार बनाए तो वही पत्थर बाजी करने वाले लोग आपके देवी देवताओं के शोभा यात्रा के लिए रास्ते में झाड़ू लगाकर धर घर बजरंगी पताका लहराते हुए दिखेंगे. जातियों में बटने की जरूरत नहीं है यही कांग्रेस,राजद और झामुमो के लोग जातियों के नाम पर क्षेत्र के नाम पर आपको बाटेंगे और जब आपको संकट होगा तो कोई आपके साथ खड़ा नहीं होगा.
यही कांग्रेस ने देश को जख्म दिया, यही यही राजद ने बिहार को जख्म दिया, और यही झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड को जख्म दिया है और रोहंगियों को घुसपैठ कराने का काम कर रहा है. इसीलिए आप लोगों से अपील करने के लिए आए हैं कि भाजपा को लाइए एक रहिए और नेक रहिए भारत का इतिहास गवाह है कि जब भी जाति के नाम पर क्षेत्र के नाम पर भाषा के नाम पर बटे है तो निर्ममता से कटे भी हैं. इसलिए मैं कहता हूं की जाति के नाम पर क्षेत्र के नाम पर भाषा के नाम पर मत बटिए क्योंकि यह लोग नहीं चाहते कि हमारा देश समृद्ध हो, यह नहीं चाहते कि हमारे देश का हर बेटी और मां स्वालंबन का जीवन जिए, हर नौजवानों के हाथ में काम हो, हर हिंदुस्तानी गर्व से जीवन जिए, हर किसान के खेत में फैसले लहराती हुई दिखाई दे और उसके चेहरे पर मुस्कान हो यह हर वह काम करेंगे कि जो भारत का विरोधी होंगे, यह घुसपैठियों को प्रश्रय देंगे हिंदुओं को जाति के नाम बाटेंगे और हिंदुओं के पर्व त्यौहार में विघ्न डालेंगे, अराजकता को बढ़ावा देंगे और चुनाव के समय फिर आपको जाति के नाम पर बांटने ने का काम करेंगे भाइयों बहनों आपको बटने का जरूरत नहीं है आपको देश के बारे में सोचने का जरूरत है मोदी जी के साथ चलकर देश को बढ़ाने का जरूरत है.
मैं कांग्रेस,राजद और झारखंड मुक्ति मोर्चा से पूछना चाहता हूं कि देश में सबसे लंबे समय तक कांग्रेस के लोगों ने राज किया तब भी अयोध्या में राम मंदिर का काम प्रशास्त्र नहीं किया और ना ही कश्मीर से धारा 370 को हटाने का काम किया. मोदी जी पूरे भारत में 80 करोड लोगों को मुफ्त में राशन देने का काम कर रहे हैं. आप सभी को सोचने की जरूरत है कि हमारे बड़कागांव सहित पूरे झारखंड में एक बेटी एक बहू एक मां कैसे सुरक्षित हो इसको लेकर आपको एनडीए की सरकार बनाना होगा तभी हमारी माता बहन बहू हमारे झारखंड वासी सुरक्षित रहेंगे. भाजपा ने निर्णय लिया है कि सरकार बनते हैं गोगो योजना के तहत 11 तारीख को यहां के माता बहनों के खाते में 2100 रुपए दे दिए जाएंगे इसके साथ ही साथ सभी माता बहनों को ₹500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा साथ ही साथ एक साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. सभी स्नातक और स्नातकोर को पढ़े विद्यार्थियों को 2 साल तक प्रत्येक महीना दो ₹2000 दिए जाएंगे.
बड़कागांव में समाधान भवन नहीं समस्या भवन बनाकर अवैध वसूली की जाती है: रोशन लाल चौधरी
वही बड़कागांव विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार और वर्तमान विधायक भ्रष्टाचार के गंगोत्री में डूबे हुए हैं. और बड़कागांव में समाधान भवन नहीं समस्या भवन बनाकर क्षेत्र की कंपनियों और जनता से लूट का दुकान खोले हुए हैं, और लोगों को ठगने का काम कर रही है. बालू माफिया ,जमीन माफिया ,कोयला माफिया और कंपनियों से वसूली करना इस परिवार का फितरत रहा है . इस बार बड़कागांव विधानसभा की जनता ने परिवर्तन के लिए तैयार है. इसलिए उन लोगों ने सिर्फ और सिर्फ एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी को विकल्प के रूप में देख रहे हैं.
इस बार भारी मतों से जीत कर झारखंड के विधानसभा में भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग करूंगा. मैं इस परिवार को देखा है कि 15 वर्षों से किस तरह से कंपनी के नाम पर आंदोलन कर आंदोलन बेचते आया है और यहां के लोगों को गुमराह कर रही है. यह परिवार पतरातू में जमीन छीनने का खेल चालू किया वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. रामनवमी जुलूस , यज्ञ का कलश यात्रा, विश्वकर्मा मूर्ति विसर्जन जुलूस में पत्थर बाजी कराकर तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है . यहां की जनता देख रही है. वर्तमान विधायक और वर्तमान सरकार हिंदू विरोधी कार्य कर रहा है.
हजारीबाग विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार बड़कागांव और हजारीबाग में कमल फूल का परचम लहराएगा और पूरे झारखंड में यह दो विधानसभा में इस कदर विकास होगा कि झारखंड में प्रथम स्थान होगा. इसलिए इस बार सभी मतदाताओं को भाजपा के प्रत्याशियों को झारखंड विधानसभा भेजने का काम करेंगे.
वहीं हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि वर्तमान बड़कागांव विधायक तुष्टिकरण की राजनीति के कर रही है और एक समुदाय पर विशेष ध्यान दे रही है हमारी एनडीए की सरकार बनते हैं बड़ागांव के मोदी में भाव जुलूस निकाला जाएगा जो पिछले 40 सालों से रामलाल के जुलूस को रोका गया है उसे मार्ग को एनडीए सरकार बनते हैं प्रशास्त्र किया जाएगा.
मंच की संचालन जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने किया. मौके पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ,लक्ष्मीकांत वाजपेई, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ,गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, डॉ रेखा चौधरी ,पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, आजसू केंद्रीय महासचिव विजय साहू, कौलेश्वर गंझू,आजसू हजारीबाग जिला अध्यक्ष परमेश्वर महतो, रामगढ़ जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, बड़कागांव विधानसभा प्रभारी किसलय तिवारी, बड़कागांव भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी ,पूर्वी मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, पूर्व मंडल अध्यक्ष बेचन साव, आजसू केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा, मुकुट धारी महतो, जय नारायण प्रसाद ,पूनम साहू, अनिल मिश्रा, सत्येंद्र सिंह,कुणाल किशोर, राजू साव,चंदन कुमार, रामफल बेदिया,कर्मचारी साव मनोज राम, मूलचंद साहू, सोहनलाल मेहता, महेंद्र महतो, कामेश्वर महतो, कुणाल दुबे ,तपेश्वर कुमार तापस, उप प्रमुख वचन देव कुमार, मुखिया रंजीत मेहता मुखिया अनिकेत कुमार नायक, मुखिया वासुदेव यादव, घनश्याम मेहता, सरोज सोनी अरुण मालाकार, शिव शंकर उर्फ शिबू मेहता, उदय मेहता, सत्यजीत विद्या अलंकार, सुरेश गिरी, मनोज दांगी, संजय कुमार ,उपेंद्र कुमार, गिरेंद्र कुमार, किसुन तुरी, दिनेश कुमार, पप्पू कुमार, टुकेश्वर प्रसाद, संजीव मिश्रा, माधुरी देवी, किशोर कुमार, महतो योगेश दांगी, हरी रतन साहू, सुखदेव प्रसाद, अवध किशोर यादव, महेंद्र महतो, सुरेंद्र करमाली, अनिल राय, संजय रजक, सनी कुशवाहा, राजा खान, नौशाद आलम, जुगल नायक, विश्व रंजन सिंह, अभीजीत सिंह, प्रिया नाथ मुखर्जी ,अनुज कुमार शर्मा, अनिल कुमार पांडे, रितिक कुमार ,विशाल वाल्मीकि, पुरुषोत्तम पांडे, राकेश प्रसाद सिंह, अवध किशोर कुमार ,सनी कुमार सहित, हजारों-हजार की संख्या में लोग उपस्थित थे.