झारखंडPosted at: अप्रैल 26, 2025 रांची के कई बड़े इलाकों में आज 3 घंटे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: आज, शनिवार (26 अप्रैल) को राजधानी रांची के कई बड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. रांची के नामकुम में 132-33 केवीए ग्रिड सब स्टेशन में आज 3 घंटे तक का मेगा शटडाउन लिया जा रहा हैं. यह मेगा शाटडाउन सुबह 8 बजे से दिन के करीब 11 बजे तक लिया जाएगा. मेगा ब्लॉक के चलते राजधानी रांची और पूर्वी इलाके से जुड़े की आबादी को बिजली के लिए 3 घंटे तक इंतजार करना होगा. इस दौरान बिजली बंद रख के 132 और 33 केवी नामकुम ग्रिड में उपकारणों के मेंटेनेंस का काम पूरा किया जाएगा. नामकुम ग्रिड सर्विस स्टेशन के बंद रहने से नामकुम से निकलने वाली सभी 33 केवी सर्विस स्टेशनों और इससे जुड़े फीडरों चुटिया, कुसई, कोकर, टाटीसिलवे, मेन रोड में बिजली बाधित रहेगा.