न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हटिया-टाटा पैसेंजर ट्रेन से टकराकर एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना आज 06 मार्च की शाम कुलसुद-नावाडीह रेलवे ट्रैक पर हुई, जब हाथी जंगल से निकलकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. तभी तेज गति से आ रही ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई, जिससे हाथी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
घटना के बाद ट्रेन घटनास्थल पर ही रुकी रही, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हादसे के घंटों बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. सिल्ली वनपाल जय प्रकाश साहू ने बताया कि हाथी के शव को रेलवे ट्रैक से हटाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए डीआरएम से क्रेन मंगाने की कोशिश की जा रही है, जबकि पशु चिकित्सक भी मौके पर मौजूद हैं.
वन विभाग ने इस घटना के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया है. अधिकारियों के अनुसार, यह इलाका हाथियों के कॉरिडोर में आता है, लेकिन रेलवे ने उनकी सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं. वन विभाग ने बताया कि हाथी को मंगलवार को दफनाया जाएगा.
इस घटना के बाद स्थानीय लोग भी रेलवे प्रशासन और वन विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जता रहे हैं. लोगों का कहना है कि आए दिन इस इलाके में हाथियों की आवाजाही होती है, लेकिन रेलवे ने उनकी सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं.