झारखंडPosted at: मार्च 10, 2025 रांची के पूर्व DC छवि रंजन को सीने में दर्द की शिकायत, इलाज के लिए जेल से भेजे गए RIMS
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के पूर्व DC छवि रंजन ओ जेल से रिम्स इलाज के लिए भेजा गया है. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद उन्हें बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के डॉक्टरों ने उनकी जांच की. जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स रेफेर कर दिया.वह RIMS के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती हुए है. कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ हेमंत नारायण की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल छवी रंजन के ब्लड सैंपल्स लिए गए हैं और कई महत्वपूर्ण जांच करवाए जा रहे है.
आपको बता दें कि हावी रंजन जेल में जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में बंद है. उन्हें ED ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया था. आपको बता दें कि वह मनी लॉन्ड्रिंग के दो मामलों में आरोपी है. इसमें से एक मामले में उन्हें जमानत मिल चुकी है.