अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) मुकेश मछुवा ने शनिवार को फुसरो नगर परिषद (नप) के सफाई कर्मियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया. बैठक में बेरमो के अंचलाधिकारी संजीत कुमार, बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, और फुसरो नप के ईओ राजीव रंजन भी मौजूद रहे.
इस बैठक का उद्देश्य मतदाता जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना था. सभी सफाई कर्मियों को शपथ दिलाई गई कि वे घर-घर जाकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करेंगे और शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे. एसडीओ ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रैली, साइकिल रैली और जागरूकता अभियान जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय, चार्जिंग प्वाइंट, रैंप और शेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए. एसडीओ ने बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में मतदाता पर्ची घर-घर जाकर बांटें और 20 नवंबर को सभी को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें. उन्होंने चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सजग रहने और शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने पर बल दिया.
इस बैठक में नप कर्मी राजीव रंजन कुमार, अजमल हुसैन, निशांत कुमार, पंकज अग्रहरि, शंकर कुमार, देबोजित कुमार, सुजीत कुमार, ऋषितोष कुमार, छोटू राम, धीरज राम, शिव कुमार पात्रो, संदीप कुमार, महेश कुमार, अजय कुमार, रोशन कुमार, सनी कुमार, उत्तम कुमार, सनिहारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.