नमो नारायण मिश्रा/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार के गोपालगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जहां रंगदारी मांगने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के द्वारा जवाबी फायरिंग में एक अपराधी के पैर में गोली लगी हैं. वही एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया हैं. इनके पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया हैं. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव की बतायी जा रही हैं. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि मीरगंज के एक स्वर्ण व्यवसायी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी.
रंगदारी मांगे जाने के बाद पुलिस ने प्लान के तहत व्यवसायी को एक लाख रुपये लेकर भेज दिया. इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक अपराधी के पैर में लगी गोली लगी हैं. दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं. इनके पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस एवं दो खोखा बरामद किया गया हैं. वही घायल अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.