राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्युज 11 भारत
नालंदा/डेस्क: नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र स्थित बडी गांव के पास मंगलवार को पुलिस और अपराधियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई. खुदागंज थाना क्षेत्र के बौरीडीह निवासी कुख्यात अपराधी लाल बादशाह अपने करीब 10 साथियों के साथ खंधा इलाके में अपराध की योजना बना रहा था और नशीले पदार्थों का सेवन कर रहा था.इसी दौरान मोटरसाइकिल से गश्त कर रही इस्लामपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने थाना एवं वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर छापेमारी की. पुलिस ने लाल बादशाह समेत कुछ बदमाशों को हिरासत में ले लिया था, लेकिन तभी उसके अन्य साथियों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए उसे छुड़ा लिया.दोनों ओर से करीब 30 राउंड से अधिक गोलियां चलीं. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मौके की गंभीरता को देखते हुए दर्जनों थानों की पुलिस और हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्ण फोर्स के साथ पहुंचे, लेकिन तब तक लाल बादशाह अपने साथियों के साथ फरार हो चुका था.
बताया जाता है कि लाल बादशाह पर आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और विस्तृत जानकारी साझा करने से बच रही है. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और अपराधियों की तलाश जारी है.