Wednesday, Mar 12 2025 | Time 09:22 Hrs(IST)
  • दिल्ली में जल्द शुरू होगी यमुना पर फेरी सर्विस, दिल्ली के सोनिया विहार से लेकर जगतपुर तक मिलेगी सेवा
  • अवैध शराब तस्करी का कॉरिडोर बनता जा रहा है सिमडेगा, 10 दिनों में साढ़े तीन करोड़ की 3500 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, 05 तस्कर हुए गिरफ्तार
  • ए के सिंह कॉलेज जपला में फ्रेशर पार्टी - सह- होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में गर्मी ने मचाई हलचल, होली पर पारे में हो सकता है और इजाफा, जानें आज का वेदर अपडेट
  • महाराष्ट्र में ₹10 खर्च करने पर बच्ची का प्राइवेट पार्ट जलाने वाली महिला को बॉम्बे HC से मिली जमानत, जानें क्या है पूरा मामला
झारखंड


पलामू के रामगढ़ में कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर, रायपुर जेल से रांची ला रही थी पुलिस

पलामू के रामगढ़ में कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर, रायपुर जेल से रांची ला रही थी पुलिस
 न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया हैं. घटना मंगलवार की सुबह पलामू के रामगढ़ में हुई है. जब अमन साहू को रांची पुलिस की टीम रायपुर से पूछताछ के लिए रिमांड पर रांची ला रही थी. इसी दौरान पलामू में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अमन साव ने की भागने की कोशिश और अमन साव पुलिस का हथियार छीनकर भागने का कोशिश किया. जिसके बाद पुलिस ने उसे रोकने के दरम्यान उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. अमन साव की फायरिंग में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया. हालांकि, इस घटना की कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. 

 
घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी हैं. सुरक्षा एजेंसियां भी घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही हैं.

एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि अभी जांच चल रही है राँची से भी वरीय अधिकारी पहुँच रहे हैं दो बम में एक बम को डिफियूज किया जाएगा वही घायल जवान को इलाज के लिए मेदिनीनगर अस्पताल भेजा गया है जांच पूरी होने के बाद शाम 4 बजे प्रेस वार्ता कर मामले की पूरी जानकारी दी जाएगी

 
 
2013 में बनाया था अपना गैंग
झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव ने अपराध की दुनिया की शुरुआत 2013 में पतरातू औद्योगिक क्षेत्र में बना रहे निर्माणाधीन बर्नपुर सीमेंट फैक्ट्री से शुरुआत की थी जहां पर फैक्ट्री की गेट पर झारखंड जन मुक्ति संघर्ष मोर्चा के पोस्टर लगाकर फायरिंग कर लेवी की मांग की थी उसे समय अमन साव बिरसा मार्केट क्षेत्र के पीटीपीएस एफ ओ क्वार्टर में रहता था. पहली बार पतरातू के थाना प्रभारी नित्यानंद महतो ने अमन साव को गिरफ्तार कर जेल भेजा. लेकिन कोर्ट ने उसकी कम उम्र को देखते हुए उसे बाल सुधार गृह हजारीबाग भेजा. जेल से छूटने के बाद वह बिरसा मार्केट में मोबाइल दुकान खोलकर मोबाइल बेचने और रिचार्ज का काम में लगा हुआ था. लेकिन तभी अपराधी सूरज सिंह (मृत )से उसकी मुलाकात हुई. अमन साव टीपीसी के संपर्क में आया और कुछ समय तक टी पी सी का एरिया कमांडर राजन जी (राजन की हत्या खलारी में कर दी गई थी और उसके संपर्क में रहा.
 

 
 
अमन साव ने बिरसा मार्केट में चलाई गई थी गोली
वही अमन साव पर अपराधियों के द्वारा बिरसा मार्केट में गोली चलाई गई थी. जिसका बदला लेते हुए पहली बार रसदा निवासी बसंत करमाली और पी टी पी एस निवासी विक्की तिवारी को अमन साव ने हत्या कर कोयला लदे रेलगाड़ी के बोगी में डालकर भेज दिया था. जिनकी बॉडी आज तक नहीं मिली. आज जो कुख्यात अमन साव है उसे एक समय रांची के एक बड़े पुलिस अधिकारी का संरक्षण प्राप्त था स्थिति यह थी कि जेल से तो मोबाइल ऑपरेट करता ही था लेकिन जेल शिफ्ट करने के दौरान भी वह मोबाइल से बात करते रहता था. वहीं कुछ समय बाद रांची पुलिस के बड़े अधिकारी की मौत हो गई थी. जब दुमका जेल से उसकी जमानत हुआ तो रामगढ़ पुलिस के द्वारा उसे जेल के बाहर से रामगढ़ लाया गया.

 

अधिक खबरें
JSLPS के दीदियों ने लगाया हर्बल गुलाल प्रदर्शनी
मार्च 11, 2025 | 11 Mar 2025 | 10:49 PM

चांडिल के कुकड़ू प्रखंड कार्यालय परिसर में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित पलाश हर्बल गुलाल बिक्री प्रदर्शनी सह विक्रय केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि सरायकेला खरसावां जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो एवं कुकड़ू प्रखंड की बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने किया. यह प्रदर्शनी-सह-बिक्री होली के शुभ अवसर पर 13 मार्च 2025 तक संचालित रहेगी. उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने पलाश ब्रांड होली को बनाने वाली समूह की दीदीयों के कार्य को सराहा और कहा कि इस प्रदर्शनी में समूह के दीदी के द्वारा निर्मित पलाश हर्बल गुलाल गेंदा फूल, हल्दी एवं पलाश फूल आदि का प्रयोग कर बनाया गया है, जो इस होली के त्यौहार को और भी रंगीन और सुरक्षित बनाता है.

अमन साव के बुढ़मू स्थित घर में मातम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
मार्च 11, 2025 | 11 Mar 2025 | 10:42 PM

मंगलवार को सुबह में करीब दस बजे सोशल मीडिया में बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे निवासी निरंजन साव के पुत्र अमन साव का पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने की खबर अमन के घर पहुंची, वैसे ही घर का माहौल गमगीन हो गया. अमन की मां सहित घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. इसके बाद आसपास के परिजन भी अमन के घर पहुंच परिवार को सांत्वना दिया. सूचना मिलने के बाद भी शव को लेने के लिए कोई नहीं गया. मतवे गांव के ग्रामीण भी शव के आने का इंतजार कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक घर का कोई भी सदस्य अमन के शव को लेने के लिए नहीं गया था.

बसिया: कुएं में डूबने से दो युवकों की मौत
मार्च 11, 2025 | 11 Mar 2025 | 10:27 PM

बसिया थाना क्षेत्र के ओकबा खरवा गाढ़ा गांव में सोमवार को कुएं में डूबने से नेलशन बाड़ा (14) और सुधु उरांव (20) की मौत हो गई. प्राप्त सूचना के अनुसार नेलशन बाड़ा और सुधु उरांव गांव के एक कुँआ में मशीन से खेत में पटवन कर रहे थे. इसी क्रम में सिंचाई मशीन कुआं में गिर गया.मशीन निकलने के लिए सुधु उरांव कुँआ में कूद गया और मशीन निकालने की कोशिश की. लेकिन कुएं में डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए कुआँ के ऊपर से नेलशन बाड़ा भी कुआँ में कूद गया. कुआँ में दोनों का दम घुटने लगा, जिस कारण दोनों बेहोश हो गए. स्थानीय लोगो की मदद से दोनो को कुँआ से निकलकर सिसई रेफरल अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर बसिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया.

कुकड़ू के चौड़ा में टाटा पावर प्रोजेक्ट का मामला विधायक सविता महतो ने शून्यकाल में उठाया
मार्च 11, 2025 | 11 Mar 2025 | 10:14 PM

ईचागढ़ के विधायक सविता महतो नें शून्यकाल की सूचना के दौरान सदन में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चौड़ा में टाटा पावर प्रोजेक्ट का मामला को प्रमुखता से उठाया.

होली को लेकर बसिया थाना परिसर में रखी गई शांति समिति की बैठक
मार्च 11, 2025 | 11 Mar 2025 | 10:03 PM

होली को लेकर बसिया थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक बसिया एसडीओ जयवन्ति देवगम की अध्यक्षता में की गई. जयवन्ति देवगाम ने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा होली और रमजान एक पवित्र त्यौहार है जिसे आप मिलजुल कर भाईचारा के साथ मनाएं. यह दोनों त्यौहार प्यार और भाईचारा का संदेश देते हैं. उपस्थित सभी लोगों को उन्हों ने दोनों त्यौहार की शुभकामनाएं भी दी.