न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद नगर पंचायत अंतर्गत जपला रेलवे ओवरब्रिज के नीचे अवैध अतिक्रमण कर दुकानदारों द्वारा कब्जा किया जा रहा है. रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर चढ़ कर रेलवे लाइन लाइन पार करने वाले सीढ़ी को भी अतिक्रमण करने वालों ने नहीं छोड़ा. उस स्थान पर कब्जा कर फल दुकान लगाकर बैठे हुए हैं. हुसैनाबाद के स्थानीय प्रशासन प्रतिदिन उसी रास्ते आते जाते है लेकिन उन्हें अतिक्रमण दिखाई नहीं पड़ता है. बता दें कि हुसैनाबाद जेपी चौक से हैदरनगर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर मोड़ है. जहां एल सेप में मुड़ाव है. वही मोड़ पर अतिक्रमण कर फल दुकान लगा कर रखा गया है. हैदरनगर से जपला की ओर आने जाने वाली बड़ी वाहनों को मुड़ने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है.
साथ ही मोड़ पर प्रतिदिन कुछ समय के लिए जाम लग जाता है, जिससे आने जाने वाले लोग परेशान रहते है. बता दें कि धीरे-धीरे रेलवे ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण करने वालो की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होते जा रहा है, लेकिन प्रशासन मौन नजर आ रही है. तत्काल तो जपला रेलवे क्रॉसिंग के समीप हैदरनगर मोड़ पर फल दुकानदारों द्वारा जो अतिक्रमण कर रखा गया है. उसे अतिशीघ्र प्रशासन हटाने की पहल करें. जिससे बड़ी वाहनों को मुड़ने में कोई दिक्कत न हो. प्रश्न तो यह भी उठता है कि हुसैनाबाद सीओ एक ओर अवैध खनन को लेकर लगातार कार्रवाई करते दिखते है तो दूसरी ओर अवैध अतिक्रमण कर बैठे पर प्रशासन चुप क्यों रहती है. यही अतिक्रमणकारियों को आगे चल कर हटाने में प्रशासन के समक्ष बड़ा चुनौती का रूप ले लेता है. कभी-कभी तो यह भी देखने को मिलता है कि अतिक्रमणकारियो द्वारा दबंगई से ओवरब्रिज के नीचे छोटे वाहनों को भी खड़ा नही करने दिया जाता. अब देखना यह है कि हुसैनाबाद प्रशासन क्या करती है? अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई शुरू करती है मौन धारण कर बैठी रहती है.