Sunday, Apr 27 2025 | Time 04:33 Hrs(IST)
झारखंड » पलामू


रेलवे ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण कर किया गया है कब्जा, स्थानीय प्रशासन मौन

रेलवे ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण कर किया गया है कब्जा, स्थानीय प्रशासन मौन

न्यूज11 भारत

पलामू/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद नगर पंचायत अंतर्गत जपला रेलवे ओवरब्रिज के नीचे अवैध अतिक्रमण कर दुकानदारों द्वारा कब्जा किया जा रहा है. रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर चढ़ कर रेलवे लाइन लाइन पार करने वाले सीढ़ी को भी अतिक्रमण करने वालों ने नहीं छोड़ा. उस स्थान पर कब्जा कर फल दुकान लगाकर बैठे हुए हैं. हुसैनाबाद के स्थानीय प्रशासन प्रतिदिन उसी रास्ते आते जाते है लेकिन उन्हें अतिक्रमण दिखाई नहीं पड़ता है. बता दें कि हुसैनाबाद जेपी चौक से हैदरनगर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर मोड़ है. जहां एल सेप में मुड़ाव है. वही मोड़ पर अतिक्रमण कर फल दुकान लगा कर रखा गया है. हैदरनगर से जपला की ओर आने जाने वाली बड़ी वाहनों को मुड़ने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है.
 
साथ ही मोड़ पर प्रतिदिन कुछ समय के लिए जाम लग जाता है, जिससे आने जाने वाले लोग परेशान रहते है. बता दें कि धीरे-धीरे रेलवे ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण करने वालो की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होते जा रहा है, लेकिन प्रशासन मौन नजर आ रही है. तत्काल तो जपला रेलवे क्रॉसिंग के समीप हैदरनगर मोड़ पर फल दुकानदारों द्वारा जो अतिक्रमण कर रखा गया है. उसे अतिशीघ्र प्रशासन हटाने की पहल करें. जिससे बड़ी वाहनों को मुड़ने में कोई दिक्कत न हो. प्रश्न तो यह भी उठता है कि हुसैनाबाद सीओ एक ओर अवैध खनन को लेकर लगातार कार्रवाई करते दिखते है तो दूसरी ओर अवैध अतिक्रमण कर बैठे पर प्रशासन चुप क्यों रहती है. यही अतिक्रमणकारियों को आगे चल कर हटाने में प्रशासन के समक्ष बड़ा चुनौती का रूप ले लेता है. कभी-कभी तो यह भी देखने को मिलता है कि अतिक्रमणकारियो द्वारा दबंगई से ओवरब्रिज के नीचे छोटे वाहनों को भी खड़ा नही करने दिया जाता. अब देखना यह है कि हुसैनाबाद प्रशासन क्या करती है? अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई शुरू करती है मौन धारण कर बैठी रहती है.
 
 
अधिक खबरें
रेलवे ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण कर किया गया है कब्जा, स्थानीय प्रशासन मौन
अप्रैल 26, 2025 | 26 Apr 2025 | 10:06 AM

पलामू जिला के हुसैनाबाद नगर पंचायत अंतर्गत जपला रेलवे ओवरब्रिज के नीचे अवैध अतिक्रमण कर दुकानदारों द्वारा कब्जा किया जा रहा है. रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर चढ़ कर रेलवे लाइन लाइन पार करने वाले सीढ़ी को भी अतिक्रमण करने वालों ने नहीं छोड़ा. उस स्थान पर कब्जा कर फल दुकान लगाकर बैठे हुए हैं. हुसैनाबाद के स्थानीय प्रशासन प्रतिदिन उसी रास्ते आते जाते है लेकिन उन्हें अतिक्रमण दिखाई नहीं पड़ता है. बता दें कि हुसैनाबाद जेपी चौक से हैदरनगर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर मोड़ है. जहां एल सेप में मुड़ाव है. वही मोड़ पर अतिक्रमण कर फल दुकान लगा कर रखा गया है. हैदरनगर से जपला की ओर आने जाने वाली बड़ी वाहनों को मुड़ने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है.

पेयजल एवं स्वछता प्रमंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों की पलामू उपायुक्त ने समाहरणालय के सभागार में की समीक्षा
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 6:22 PM

पलामू जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में पेयजल एवं स्वछता प्रमंडल द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की.इस दौरान उन्होंने आगामी गर्मी के मद्देनजर जलमिनर और नलकूपों की त्वरित मरम्मती कराने पर बल दिया.उन्होंने पुराने खराब पड़े जलमिनारों और नलकूपों की मरम्मत तुरंत करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि सभी खराब जलमिनर और नलकूपों को त्वरित रूप से ठीक किया जाए ताकि जल संकट का समाधान हो सके.

जमीनी विवाद को लेकर अपनी हो गोतिया को जमकर पीटा, करीब 20 दिनों तक चला इलाज, हुई मौत
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 3:51 PM

जमीनी विवाद में अक्सर रिस्तो का कत्ल हो जाता है. पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दिनादाग टोला देवताही में अपनी ही गोतनी को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया गया. इसके बाद कई दोनों की इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. मृतिका के बेटे ने थाने में आवेदन के अधार पर बतया कि 3 अप्रैल की शाम करीब 4:00 बजे मृतिका शान्ति देवी और उसकी बहन बकरी को खुटे से बांध रही थी. इतने में इनके गोतिया के कुलमनिया देवी उम्र 42 बर्ष पति लखन यादव, रंजू कुमारी उस 22 वर्ष पिता लखन यादव, अंजू कुमारी मे 19 वर्ष पिता लखन यादव सभी ग्राम देवताही पोस्ट कउवल थाना छतरपुर के द्वारा लकड़ी के पीढ़ा से मृतिका के गर्दन में मारा, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जहां इलाज के दौरान दिनांक 24 अप्रैल को को उसकी मृत्यु हो गई.

मनरेगा के तहत  टी सी बी  योजना में हुआ घोटाला, ये है पूरा मामला
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 3:47 AM

पलामू जिले के पिपरा में एक ही खेत में 2 टिसीबी योजना पर तीन टिसीबी योजना कि पैसे कि निकासी का ममला. शिकायत कर्ता रविंद्र कुमार ने ग्राम पंचायत तेन्दुई (प्रखंड पिपरा) के मुखिया श्रीमती उषा देवी, पति अरविन्द कुमार सिंह (अनुसेवक) द्वारा अपने ससुर (राम आशीष सिंह) और परिवार के नाबालिक बच्चो के नाम पर मनरेगा में TCB योजना खोलने का आरोप लगाया है.

पलामू डीटीओ ने दिया मानवता का परिचय, सड़क दुर्घटना में घायल महिला को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 3:32 PM

पलामू के जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव ने गुरुवार को मानवता का परिचय देते हुए सड़क दुर्घटना में घायल महिला को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया.