न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के निजी स्कूलों (private schools) में BPL कोटा के बच्चों का एडमिशन चालू हो गया हैं. जानकारी दें, यह प्रक्रिया 10 फरवरी 2024 से ही शुरू हो गई है. जिन बच्चों ने अभी तक स्कूलों में नाम दाखिल नहीं कराया तो घबराने की बिल्कुल बात नहीं हैं, चूंकि यह प्रक्रिया 22 फरवरी तक चलेगा. बता दें, ऑनलाइन माध्यम के जरिए इसकी अधिकारिक साइट पर जाएं-
www.dseranchi.com . वहीं, आवेदन पत्र 25 फरवरी तक संबंधित विद्यालयों के दफ्तर में भरकर जमा किया जा सकता है.
इन श्रेणियों के बच्चे करेंगे आवेदन
नामांकन अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय, अनाथ बच्चों और कमजोर वर्गों (weaker sections) से लिए जाते है.
25 फीसदी सीटों पर नामांकन होना है
आपको बता दें, कि सभी स्कूलों को आरटीआई (RTI) के नियमों के मुताबिक 25 फीसदी सीटें खाली रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अभिभावकों से आवेदन के बाद प्राप्त रसीद कार्यालय में जमा कराना होगा. आवेदन के साथ माता-पिता को जन्म प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करना होगा.
हेल्प डेस्क बनाई जाएगी
बता दें, ताकि आवेदकों को आसानी हो इसे लेकर जिला कलक्ट्रेट कार्यालय परिसर में हेल्प डेस्क बनाई जाएगी. जिसे यह फायदा होगा की उन्हें एडमिशन से जुड़ी सारी जानकारी दी जा सके. प्रशासन ने बच्चों के परिजनों से कहा है कि वे अपने घर से करीब छह किलोमीटर की दूरी वाले स्कूलों में ही आवेदन करें.