न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एकंर के बाद अब भारत में AI टीचर्स की (AI Teachers) भी एंट्री हो गई है. मिलिए असम और पूर्वोत्तर भारत की पहली AI टीचर 'आइरिस' से जो गुवाहाटी के एक प्राइवेट स्कूल के छात्रों के सारे सवालों का जवाब चुटकियों में दे रही है. AI टीचर ने असम की पारंपरिक 'मेखला चादर' और आभूषण पहन रखे है.
जानें AI टीचर की खासियत
बता दें, सवाल चाहे पाठ्यक्रम से संबंधित हो या किसी दूसरे विषय पर, 'आइरिस' उदाहरणों के साथ तुरंत जवाब देने में सक्षम है. स्कूली छात्रों में भी आइरिस की जिज्ञासा देखने को मिली. आपको बता दें कि आइरिस में वॉयस कंट्रोल असिस्टेंट है जो छात्रों के सवालों का जवाब देने और विस्तृत व्याख्या करने में मदद करता है. इस रोबोट को नीति आयोग (NITI Aayog) की तरफ से शुरू की गई अटल टिंकरिंग लैब (ATL) प्रोजेक्ट के अंतर्गत मेकरलैब्स एडु-टेक की मदद से विकसित किया गया है.
स्टूडेंट्स के हर सवाल का दिया जवाब
आइरिस असम की पहली एआई टीचर है. अपने लॉन्च के दौरान आइरिस ने छात्रों के सभी सवालों का फौरन अंसार दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल की एक शिक्षिका के मुताबिक, आइरिस के जवाबों ने स्टूडेंट्स में काफी उत्साह और जिज्ञासा पैदा की.