रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: टोंटो प्रखंड स्थित मौदा में एवरग्रीन क्लब मौदा द्वारा आयोजित खेलकूद सह फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार व परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा शरीक हुए. खेल समिति द्वारा मंत्री बिरुवा का भव्य स्वागत किया गया. वही उन्होंने ने खेल प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से हम अपने शरीर को स्वस्थ रखते हैं, खेल से ही मानसिक व शारीरिक रूप से फिट रहते हैं. ऐसी प्रतियोगिताओं का निरंतर आयोजन होना चाहिए. खेल के माध्यम से खिलाड़ी आगे बढ़कर ही अपने राज्य व देश का नाम रोशन कर सकते हैं. इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य सह झामुमो के प्रखंड सचिव राज नारायण तुबिद, दीपक तुबिद, जीतू बारी, विश्वनाथ तुबिद, जगमोहन सिंह कुंकल , बबलू तुबिद, डेबरा मास्टर, मूचिया बारी, पूर्णचंद्र तुबिद, सुकमोहन बारी के अलावा आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे.