न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: समाज मेंडायन-प्रथा,अंधविश्वास तथा कुरीतियों से हो रहे अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने को लेकर आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा की ओर से मझगाँव प्रखंड के अंगरडीहा पंचायत अंतर्गत ग्राम महालीपोखर में ग्रामीण मुण्डा पाईकिराय सवैंया की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा किया गया . आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा मझगाँव प्रखंड कमिटि के अध्यक्ष दिनेश हेम्ब्रम की अगुवाई में समाज में फैल रही भ्रांतियों एवं बुराईयों को समाफ्त करने का प्रयास किया गया. इसके अलावे नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोशिएसन एवं सिंगी एण्ड सिंगी सोसाईटी के तत्वाधान में विभिन्न अपराधिक घटनाओं के नियंत्रण एवं कई असामाजिक गतिविधियों के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक कर विभिन्न हैंडविल बांटे गए.
दरअसल एक माह पूर्व लगभग 30 वर्षीय राईमुनी बिरूली को डायन-बिसाही का आरोप लगाकर हत्या कर दिया गया था . पुलिस सूचना,पोस्टमार्टम अन्य प्रक्रियाओं के बावजूद अब तक पुलिस प्रशासन की ओर से आरोपियों का गिरफ्तारी नही हुआ है . जिससे इतनी बड़ी घटना के बावजूद आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा एवं नुक्कड़ सभा की टीम ने पुलिस-प्रशासन पर नाराजगी जाहिर की. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने दिशा में सामाजिक पहल करने का आश्वासन भी दिया गया.
आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री इपिल सामड ने मगे-पोरोब दौरान मोडिफाईएड एवं अश्लील शब्दों के प्रयोग पर रोकथाम लगाने,सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ावा देने तथा भाषा-संस्कृति के संरक्षण एवं विकास कार्यों में आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा को सहयोग करने के लिए अपील किया . वहीं राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने डायन-प्रथा,अंधविश्वास एवं कुरीति पर हो रहे घटनाओं का विभिन्न उदाहरण दिया,कोर्ट-कचहरी एवं जेल की चक्करों को लोगों के सामने रखा,सामाजिक जीवन,भाईचारा तथा खुशहाल जिंदगी पर भी प्रकाश डाला . सामाजिक कार्यों को मदद करने की दृष्टि से महासभा का सदस्य का बनने और संगठन में जिम्मेदारी लेने के प्रति ग्रामीणों को प्रेरित किया . इस अवसर पर आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा जिला सह कोषाध्यक्ष अनिल चातर,प्रखंड उपाध्यक्ष नंदलाल तिरिया,संगठन सचिव रविन्द्र पाट पिंगुवा,सदस्य तरूण लामाय, सवैंया,डाकुवा संतोष सवैंया,मधुसूदन बिरूली,कैरा बिरूली,धनेश्वर बिरूली,सुशांत पुरती,बिरसा सवैंया,रोविन हेम्ब्रम,शिव हेम्ब्रम,रामसिंह चातर,शिव चातर,मोहन पुरती,पदमा जोजो,सुशीला बिरूली,नरेश सोय,गौरा मोहन नायक,चिरंजीवी बिरूली,सिद्धेश्वर बिरूली,गोपाल सवैंया,सनातन तिरिया,कृपा सिंधु बुड़ीऊली आदि लोग मौजूद थे.