सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पतरातू पिठोरिया के सेल्फी पॉइंट पर प्रतिदिन सैलानियों की भीड़ एकत्रित होती है. वे यहां पहुंच कर अपनी सेल्फी लेने से नहीं चूकते. दूसरी और पतरातू पिथोरिया घाटी में इन दिनों बंदरों का टोली विचरण कर रहे हैं .जो सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बने हुए हैं. लोग इन्हें कुछ-कुछ खाने के लिए देते हैं. बंदर भी लोगों तक पहुंच कर खाने का मजा लेते हैं.मालूम हो कि सैलानी खास कर डैम के लुभावने दृश्य का अवलोकन करने के लिए यहां पहुंचते हैं. साथ ही देखकर आनंदित होते हैं. दूसरी ओर पर्यटन विभाग की ओर से पतरातू डैम पर बनाए गए पर्यटन केंद्र, चिल्ड्रन पार्क, पाथवे, जेटी को देखने के लिए सालों भर पहुंचते रहते हैं. क्योंकि सिर्फ पतरातू डैम ही नहीं यहां का लेक रिजॉर्ट का भी आनंद उठाते हैं. साथ ही सैलानी डैम में वोटिंग का आनंद उठाते हैं.