न्यूज़11
रांची/डेस्क: भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में आपको हरा जगह शहनाई की आवाज जरूर सुनाई देती होगी. आजकल शादियों में खूब पैसे खर्च होते है. लड़के और लड़की वाले दोनों ही शादी के लिए खूब खर्चा करते है. लेकिन देखे जाता है कि शादी में लड़की वालों पर थोड़ा ज्यादा प्रेशर होता है. लड़की वाले शादी के तैयारी के साथ-साथ लड़के वालों को शगुन देने में खूब खर्चा करते है. लीन अब इस रिवाक को कुछ लड़के वाले बदलते जा रहे है. आज हम एक ऐसे दूल्हे के बारे में बताने जा रहे है जिसने शगुन में मिले पैसों से साथ कुछ ऐसा किया, जिसे आप सुनकर दंग रह जाएंगे.
यह शादी अजमेर में किशनगढ़ के न्यू हाउसिंग बोर्ड के फोर्थ फेज में हो रही थी. इस शादी में टिके के रस्म के दौरान सभी लोग हैरान हो गए. इसमें दूल्हे को लड़की वालों ने अपनी तरफ से डेढ़ लाख रूपए दिया था. लेकिन दूल्हे ने उस वक़्त पैसों के साथ कुछ ऐसा किया की सब लोग उसकी तारीफ करने लगे. दूल्हे ने सभी पैसे लौटा दिए और मात्र एक रुपए शगुन के तौर पर अपने पास रख लिया.
दूल्हे ने क्या किया
यह शादी राजू कंवर और भारत सिंह के बीच हो रही थी. राजू कंवर के पिता उर भाई ने दूल्हे को डेढ़ लाख रूपए शगुन के तौर पर चढ़ाए थे. लेकिन उस दूल्हे ने एक नारियल और मात्र एक रूपए का सिक्का अपने पास रखा. इसके बाद उसने बाकी के पैसे लौटा दिए. इसके बाद सभी लोगों ने दूल्हे की खूब तारीफ की.