Friday, Nov 15 2024 | Time 08:11 Hrs(IST)
  • जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 150 रुपये का विशेष सिक्का जारी
  • Jharkhand Foundation Day 2024: 'धरती आबा' बिरसा मुंडा जयंती आज, जानें बिहार से अलग होकर कैसे बना झारखंड
झारखंड » कोडरमा


उप स्वास्थ्य केंद्र जोगीडीह में मरीजों को दी जा रही एक्सपायरी दवाई, रैपर उखाड़ा तो उड़े होश, दवाई एक साल पहले हो गई थी एक्सपायर

उप स्वास्थ्य केंद्र जोगीडीह में मरीजों को दी जा रही एक्सपायरी दवाई, रैपर उखाड़ा तो उड़े होश, दवाई एक साल पहले हो गई थी एक्सपायर

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत


कोडरमा/डेस्क: कोडरमा जिले के सुदूरवर्ती व उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र सतगावां प्रखंड के जोगीडीह उपस्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायरी खांसी सिरप मरीजों को दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा हैं कि उप स्वास्थ्य केंद्र जोगीडीह के सीएचओ डॉक्टर सूर्य कुमार व एएनएम मनोरमा कुमारी के देखरेख में उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है. जहां मरीजों को एक्सपायरी खांसी की सिरप दी जा रही है. जिससे रोगी स्वस्थ होने के बजाय बीमार हो रहे हैं. यहां गरीब मजदूरों एवं जनता के साथ अनपढ़ समझ के दवाइयां को दिया जा रहा और बताया जाता है यह गलती विभाग का है.

 

वहीं इस संबंध में मरचोई निवासी मनीष पांडेय पिता संजय प्रियदर्शी ने बताया कि हमने कुछ दिन पूर्व उपस्वास्थ्य केंद्र से सिरप लिया था और उसको कई दिनों तक सेवन भी किये थे जब देखे तो पता चला कि सिरप पर नीचे एक अलग से स्टीकर सटा हुआ था जिसमें सितम्बर 2023 में खांसी का सिरप एक्सपायर कर गया था और ऊपरी सतह पर नये सिरे से अक्टूबर 2024 का स्टीकर लगाकर एक्सपायर सिरप दे दिया गया है जिससे हम काफी भयभीत हैं.

 


 

यहां एक्सपायरी सिरप देकर आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ जीवन मृत्यु का खिलवाड़ किया जा रहा है, वहीं मनीष पाण्डेय ने जोगीडीह उपस्वास्थ केंद्र में रखी सारी दवाई की जांच की मांग मुख्यमंत्री व कोडरमा उपायुक्त से की है और कहा है कि जांच में विलंब हुआ तो सभी एक्सपायरी दवाई हटा दिया जाएगा. वहीं इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्यनारायण भक्त ने यह मामला सामने आने के बाद उन्होंने जांच करने की बात कही. वहीं इस संबंध में सीएचो सूर्य कुमार से पूछे जाने पर कुछ भी बोलने से इंकार किया. वहीं एएनएम मनोरमा कुमारी ने बताया कि यह विभाग की गलती है इसमें मेरी कोई गलती नहीं है.
अधिक खबरें
भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला द्वारा निकाला गया मोटरसाइकिल रैली केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी रही मौजूद
नवम्बर 09, 2024 | 09 Nov 2024 | 6:29 PM

भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला द्वारा मोटरसाइकिल रैली नवलशाही से प्रारंभ होकर फुलवरिया, डोमचांच बाजार, लोकाई, इंदरवा, कोडरमा बाजार, चाराड़ीह, महाराणा प्रताप चौक झंडा चौक होते हुए सुभाष चौक पर संपन्न हुई.

कोडरमा विधानसभा में शालिनी गुप्ता ने तेज किया प्रचार, जनता से किया समर्थन का आह्वान
नवम्बर 09, 2024 | 09 Nov 2024 | 10:35 AM

विधानसभा प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं और लोगों के भारी हुजूम के साथ प्रखंड क्षेत्र के लोहोंडियो, लालूडीह, गुरहा, मंझलानगर, पुरनानगर, कारीखोखो, लालगढ़, गैरागी, बरवाडीह, महूगांय, बभनडीह, चोपनाड़ीह, बेलाडीह, ताराटांड, नगिरतो, कॉनडराडीह, बांसडीह आदि गांवों का भ्रमण किया.

समाजवार्दी पार्टी के प्रत्यासी राजकुमार यादव ने बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में चलाया जनसंपर्क अभियान
नवम्बर 09, 2024 | 09 Nov 2024 | 10:15 AM

बरकट्ठा विधानसभा के समाजवार्दी पार्टी के प्रत्यासी राजकुमार यादव ने बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगो की समस्याओं को सुना.इलाके में विकाश नही.मूलभूत सुविधा को भी तरस रही जनता.विकाश के नाम पर लोगो से वोट अपील की .ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.जो आजतक विकाश का काम बरकट्ठा विधानसभा में नही हुआ वो

कोडरमा विधानसभा में शालिनी गुप्ता ने जनसंपर्क अभियान तेज किया, जनता से किया समर्थन का आह्वान
नवम्बर 07, 2024 | 07 Nov 2024 | 9:57 AM

कोडरमा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने कोडरमा ग्रामीण के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनता से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने गोलवाढाब, बुच्चीटॉड, खरकोटा, बिरजामू, बेहराडीह, खरीडीह, इंदरवा, नावाडीह सहित अन्य गांवों में व्यापक जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की.

कोडरमा छठ पूजा में कोडरमा की फल मंडी में होती है भारी भीड़, बिहार तक से लोग आते है फल खरीदने
नवम्बर 07, 2024 | 07 Nov 2024 | 9:51 AM

चार दिनों तक चलने वाले सूर्य उपासना के महापर्व को लेकर कोडरमा की फल मंडी सज गई है. झूमरी तिलैया के बाजार समिति स्तिथ इस फल मंडी में कश्मीर के सेव, नागपुर का संतरा, आंध्र प्रदेश का नारियल और केला के अलावे रांची और ओरमांझी के ईख और शकरकंद बाजार में नजर आ रहे हैं. छठ व्रती के परिजन बाजार समिति में बड़ी संख्या में फलों की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.