आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा जिले के सुदूरवर्ती व उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र सतगावां प्रखंड के जोगीडीह उपस्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायरी खांसी सिरप मरीजों को दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा हैं कि उप स्वास्थ्य केंद्र जोगीडीह के सीएचओ डॉक्टर सूर्य कुमार व एएनएम मनोरमा कुमारी के देखरेख में उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है. जहां मरीजों को एक्सपायरी खांसी की सिरप दी जा रही है. जिससे रोगी स्वस्थ होने के बजाय बीमार हो रहे हैं. यहां गरीब मजदूरों एवं जनता के साथ अनपढ़ समझ के दवाइयां को दिया जा रहा और बताया जाता है यह गलती विभाग का है.
वहीं इस संबंध में मरचोई निवासी मनीष पांडेय पिता संजय प्रियदर्शी ने बताया कि हमने कुछ दिन पूर्व उपस्वास्थ्य केंद्र से सिरप लिया था और उसको कई दिनों तक सेवन भी किये थे जब देखे तो पता चला कि सिरप पर नीचे एक अलग से स्टीकर सटा हुआ था जिसमें सितम्बर 2023 में खांसी का सिरप एक्सपायर कर गया था और ऊपरी सतह पर नये सिरे से अक्टूबर 2024 का स्टीकर लगाकर एक्सपायर सिरप दे दिया गया है जिससे हम काफी भयभीत हैं.
यहां एक्सपायरी सिरप देकर आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ जीवन मृत्यु का खिलवाड़ किया जा रहा है, वहीं मनीष पाण्डेय ने जोगीडीह उपस्वास्थ केंद्र में रखी सारी दवाई की जांच की मांग मुख्यमंत्री व कोडरमा उपायुक्त से की है और कहा है कि जांच में विलंब हुआ तो सभी एक्सपायरी दवाई हटा दिया जाएगा. वहीं इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्यनारायण भक्त ने यह मामला सामने आने के बाद उन्होंने जांच करने की बात कही. वहीं इस संबंध में सीएचो सूर्य कुमार से पूछे जाने पर कुछ भी बोलने से इंकार किया. वहीं एएनएम मनोरमा कुमारी ने बताया कि यह विभाग की गलती है इसमें मेरी कोई गलती नहीं है.