आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्क: चार दिनों तक चलने वाले सूर्य उपासना के महापर्व को लेकर कोडरमा की फल मंडी सज गई है. झूमरी तिलैया के बाजार समिति स्तिथ इस फल मंडी में कश्मीर के सेव, नागपुर का संतरा, आंध्र प्रदेश का नारियल और केला के अलावे रांची और ओरमांझी के ईख और शकरकंद बाजार में नजर आ रहे हैं. छठ व्रती के परिजन बाजार समिति में बड़ी संख्या में फलों की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.
झूमरी तिलैया के फल मंडी में स्थानीय लोगों के अलावा पड़ोसी राज्य बिहार के नवादा रजौली, गुरपा, पहाड़पुर और गिरिडीह, हजारीबाग और चतरा के इलाके के लोग फलों की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. बाजार समिति के फल विक्रेताओं ने बताया कि बाजार समिति में फलों का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध है और थोक व्यवसाय के साथ-साथ फलों की खुदरा बिक्री भी की जा रही है. फल व्यवसाई ने बताया कि अलग-अलग प्रदेशों के फलों से कोडरमा का फल बाजार गुलजार है. उन्होंने बताया कि इन बार फलों के कीमत में थोड़ा इजाफा जरूर हुआ हैं लेकिन लोगों का उत्साह कम नहीं हैं.