आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने कोडरमा ग्रामीण के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनता से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने गोलवाढाब, बुच्चीटॉड, खरकोटा, बिरजामू, बेहराडीह, खरीडीह, इंदरवा, नावाडीह सहित अन्य गांवों में व्यापक जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. ग्रामीण इलाकों में जनसम्पर्क के दौरान महिलाओं ने दीपक की थाली लेकर उनकी आरती उतारी और चंदन का तिलक लगाया. यह नजारा कई गांवों में देखा गया, जहां ग्रामीण महिलाएं विशेष उत्साह के साथ उनकी अगवानी करती नजर आईं. वहीं, कई स्थानों पर शालिनी गुप्ता के समर्थकों ने उत्साह में पटाखे फोड़े और चुनावी माहौल को और अधिक जोशपूर्ण बनाया.
जनसंपर्क के दौरान शालिनी गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा मेरा स्टार प्रचारक कौन? यह आप सभी जनता हैं, क्योंकि इस परिवर्तन के महाकुंभ में हम आज भी बेरोजगारी, पलायन, और संरक्षण के अभाव की धूल नहीं भूले हैं. बड़े नेताओं का हेलीकॉप्टर एक दिन की धूल लेकर आता है, उड़ता है और चला जाता है. लेकिन मुझे इस क्षेत्र की धूल को माथे पर तिलक बनाकर इसे अंधेरे से बाहर निकालना है.
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी बड़े नेताओं के वादों या हेलीकॉप्टर प्रचार से प्रभावित न हों. उन्होंने कहा कोडरमा की माटी की सौगंद है, इस परिवर्तन की लड़ाई में पूरी ताकत से जुटें. शालिनी गुप्ता का समर्थक होना ही शालिनी गुप्ता बनना है. हम न झुकेंगे, न रुकेंगे, और न टूटेंगे.शालिनी गुप्ता ने जनता से 13 नवंबर को 12 नंबर को भारी संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने वादा किया कि जनता का आशीर्वाद मिलने पर वह 24 घंटे, 365 दिन क्षेत्र की सेवा में जुटी रहेंगी. उनके इस संकल्प और उत्साही जनसंपर्क अभियान ने चुनावी माहौल में नई ऊर्जा का संचार कर दिया है.