झारखंड » बोकारोPosted at: दिसम्बर 19, 2024 सड़क किनारे फेंकी गई एक्सपयार्ड दवाइयां, ड्रग इंस्पेक्टर ने की जांच और कार्रवाई करने की दी चेतावनी
न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: सड़क किनारे दवाइयों का फेंका जाना कोई नई बात नहीं है, इससे पहले भी चास के फोरलेन में दवाइयां को फेंका गया था. आज एक बार फिर से NH 320 आईटीआई मोड से रामगढ़ जाने वाली मुख्य सड़क के बगल में दवाई फेंकी हुई पाई गई हैं. यह दवाई एक्सपायरी और शर्ट एक्सपायरी यानी 6 महीने बाद एक्सपायरी होने वाली दवाइयां हैं. इसकी सूचना मिलते ही इस क्षेत्र की ड्रग इंस्पेक्टर मौके पर पहुंची और सैंपल को कलेक्ट किया. उन्होंने जांच कर कार्रवाई की बात कही है और सड़क किनारे फेंकी गई जीवन रक्षक दवाइयां को डिस्पोज करने की भी बात कही हैं. हालांकि लोगों ने इस तरह दवाइयों के सड़क में फेक जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया हैं. लोगों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में दवाई रहने के बाद भी लोगों को उपलब्ध नहीं हो रहा है और सड़कों के किनारे दवाइयां फेंकी गई हैं.