अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: बेरमो के ढ़ोरी क्षेत्र में शनिवार को सीसीएल मुख्यालय के निर्देशानुसार जीएम कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब में कार्यस्थल पर यौन शोषण और उत्पीड़न की रोकथाम (POSH) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन महाप्रबंधक रंजय सिंहा ने दीप प्रज्वलन कर किया. अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कहा, "इस प्रकार के कार्यक्रम महिला कर्मचारियों को जागरूक बनाते हैं और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सचेत करते हैं. एसओपी माला कुमारी, महिला चिकित्सक डॉ. श्वेता शरण, डॉ. रुखसाना तबस्सुम, और सहायक कार्मिक प्रबंधक शालिनी यादव ने POSH (प्रीवेंशन ऑफ सेक्सुअल हरासमेंट), एक्ट 2013 के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने यौन शोषण की रोकथाम, आतंरिक शिकायत समिति (ICC) की भूमिका और कार्यशैली, शिकायत प्रक्रिया और महिला कर्मचारियों के अधिकारों पर चर्चा की.
POSH एक्ट 2013 के अंतर्गत कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों को भी रेखांकित किया. कार्यशाला का संचालन एसओपी माला कुमारी ने किया. इस अवसर पर सहायक कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम, अरुण कुमार, सुजाता देवी, विभा सिंह, ज्योति कुमारी, और अन्य कर्मचारी मौजूद थे. बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया और इसे बेहद उपयोगी बताया.