न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रामनवमी के अवसर पर उमेडंडा, बुढ़मू, ठाकुरगांव, उरूगुटू और मुरुपीरी में मेला का आयोजन किया गया.इस अवसर पर उमेडण्डा में आयोजित महाआयोजन में मेला का उद्घाटन विधायक सुरेश बैठा, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, जिप सदस्य रामजीत गंझू, मनोज वाजपेयी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, उपप्रमुख हरदेव साहु, विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, निरज भोक्ता, मुखिया सुमित्रा देवी व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.मेला का मुख्य आकर्षण उमेडंडा में झांकियों के साथ उमड़ी अपार भीड़ थी. मेला में शामिल हुए अखाड़ेधारियों ने बेहतर खेल कौशल का प्रदर्शन किया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ा को प्रथम पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया व मेला में शामिल होने वाले सभी अखाड़ा को तलवार देकर पुरस्कृत किया गया. मेला में चिकित्सा, पेयजल, ड्रोन कैमरा, महिला पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी. सुरक्षा व्यवस्था डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी रितेश कुमार कुमार और विनीत कुमार पुलिस बल के साथ संभाले हुए थे. जगह जगह पार्किंग और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई थी.प्रखंड अंजुमन कमिटी की ओर से शिविर लगाकर अखाड़े धारियों का स्वागत पुष्प वर्षा और चना गुड़ वितरण कर किया गया.पूर्व जिप उपाध्यक्षा पार्वती देवी,सुमित्रा देवी, देवंती देवी के नेतृत्व में सैकड़ों महिला वोलेंटियर्स ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था में सुरक्षा कर्मियों के साथ अपना योगदान दिया.सफल आयोजन में महामंडल के संरक्षक रत्नप्रकाश सिंह,अध्यक्ष मोहन जायसवाल, सुदामा नायक,सुनील साहू,चंद्रदीप साहू,अरुण यादव का सराहनीय योगदान रहा.
