न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में आए दिन हर तरफ रेप के मामले सामने आ रहे हैं. चाहे छोटी बच्ची, औरत हो या कोई बुजुर्ग औरत, यह सारी ही दरिंदगी का शिकार होती हैं. ऐसे में एक और शर्मसार करने वाला मामला सामने आया हैं.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की है, जहां एक तांत्रिक ने 6 साल की मासूम से रेप किया हैं. आरोपी ने बच्ची को अपनी झोपड़ी में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया हैं. जब इस घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह तांत्रिक की झोपड़ी पर पहुंच गए. जहां लोगों ने आरोपी तांत्रिक को पकड़ लिया और उसकी डंडों से जमकर पिटाई की. परिजनों ने आरोपी तांत्रिक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पूछताछ कर रही हैं.
यह शर्मसार घटना लखनऊ के मोहनलालगंज की हैं. यहां का रहने वाला तांत्रिक मैकूलाल रावत झाड़-फूंक का काम करता हैं. जानकारी के अनुसार, 6 साल की मासूम बच्ची अपने घर से बाहर थी. तभी मैकूलाल उसे अपनी बातों में बहला-फुसलाकर अपने झोपड़ी में ले गया था. जहां उसने बच्ची के साथ रेप जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया.
बच्ची ने परिजनों को दी जानकारी
आरोपी से बचकर जब मासूम बच्ची अपने घर पहुंची तो उसे रोता देख परिजनों ने उससे पूछा. बच्ची ने परिजनों को इस हरकत के बारे में बताया. बच्ची की बात सुन सभी आग-बबूला हो उठे. जिसके बाद गुस्से में आकर वह लोग तांत्रिक की झोपड़ी पर पहुंचे. जहां उन्होंने उसकी खूब पिटाई की.
परिजनों ने लाठी-डंडों और लात-घूसों से की पिटाई
बच्ची के साथ हुई इस दरिंदगी से परिजनों ने गुस्से में आकर आरोपी की लाठी-डंडों और लात-घूसों से जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं आरोपी को पीटते हुए किसी ने उसका वीडियो बना लिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.