संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: ईचागढ़ के कुकड़ु प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पारगामा स्थित पंचायत भवन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक मंडली के निर्देशानुसार कुकड़ू प्रखण्ड के संयोजक मंडली सदस्यों निरंजन महतो, कृतिवास महतो, नवकिशोर हांसदा, हरेकृष्ण महतो युधिष्ठिर माझी,रशीद अंसारी, अंसार अली,स्वपन महतो, एवं सक्रिय कार्यकर्ता अरुण महतो, शाहजहां मोमिन,सूर्य कांत महतो आदि के नेतृत्व में पारगामा पंचायत कमिटी का पुनर्गठन किया गया. वहीं अध्यक्ष तथा सचिव पद के लिए दो दावेदार होने के कारण गुप्त मतदान किया गया.जिसमें पारगामा पंचायत के जेएमएम कार्यकर्ताओं ने गुप्त मतदान करते हुए अध्यक्ष के पद पर फलारी माझी एवं सचिव के पद पर भोलानाथ माझी को चयनित किया तथा बाकी के पद के लिए संयोजक मंडली के द्वारा उपाध्यक्ष सुल्तान मोमिन,सहसचिव अनिल महतो एवं कोषाध्यक्ष अजीत सिंह को मनोनीत किया. मौके पर जीतू प्रामाणिक,कृष्णा माझी,ब्रजमोहन माझी,नजीर मोमिन तथा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.