न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह आज यानी 13 फरवरी से शुरू हो चुका है और यह 14 मार्च तक रहेगा. फाल्गुन, जो हिंदू कैलेंडर का अंतिम महीना होता है, विशेष रूप से उल्लास, प्रेम और आध्यात्मिक का प्रतीक हैं. इस महीने को 'आनंद और उल्लास का महीना' भी कहा जाता है क्योंकि बसंत ऋतु की शुरुआत के साथ सर्दी का असर कम होने लगता है और मौसम में बदलाव आता हैं.
फाल्गुन माह का महत्व और धार्मिक पक्ष
फाल्गुन माह का नाम फाल्गुनी नक्षत्र के आधार पर पड़ा है, जो इस महीने की पूर्णिमा को होता हैं. फाल्गुन मास का संबंध सिर्फ मौसम से नहीं बल्कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण हैं. इस माह में प्रेम, खुशी और रिश्तों की मजबूती की भावना प्रबल होती है, जो लोग इसे खास मानते हैं.
फाल्गुन में आने वाले प्रमुख व्रत और त्योहार
फाल्गुन माह में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आटे है, जिनमें से सबसे प्रमुख है 'फाल्गुन शुक्ल अष्टमी' पर मां लक्ष्मी और मां सीता की पूजा. वहीं 'फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी' को मनाई जाने वाली महाशिवरात्रि भी इस महीने का एक प्रमुख पर्व हैं. इसके अलावा, फाल्गुन माह के दौरान होली का त्योहार आता है, जो प्रेम, उमंग आयर खुशी का पर्व होता हैं. इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर रिश्तों में मिठास और सद्भावना फैलाते हैं.
किस देवता की पूजा करें इस फाल्गुन में?
इस माह में श्री कृष्ण की उपासना विशेष फलदायी मानी जाती हैं. यदि आप संतान सुख की कामना रखते है तो बाल कृष्ण की पूजा करें. प्रेम और आनंद के लिए युवा कृष्ण की उपासना करें जबकि ज्ञान और वैराग्य प्राप्ति के लिए गुरु कृष्ण की पूजा करना लाभकारी रहेगा.
फाल्गुन माह की पूजा विधि
फाल्गुन माह में पूजा की शुरुआत सुबह जल्दी उठकर स्नान करने से करें और ताजे वस्त्र पहनें. अपने पूजा स्थल को गंगाजल या पवित्र जल से शुद्ध करें. फिर देव-देवताओं का पूजन आरंभ करें. विशेष अवसरों पर भगवान को धूप, दीप, फूल, चावल (अक्षत), गंगाजल, पंचामृत, फल, मिठाई, रोली, मौली, कपूर आदि अर्पित करें. साथ ही 'ॐ नम: शिवाय', 'ॐ विष्णवे नम:', 'हरे कृष्ण हरे राम' जैसे मंत्रों का जाप करें. पूजा के बाद दान-पुण्य के कार्य करें और जरुरतमंदों को वस्त्र, अनाज और दक्षिणा का दान करें.
फाल्गुन माह में आने वाले अन्य धार्मिक अनुष्ठान
इस माह में चंद्रमा की पूजा भी विशेष महत्व रखती है क्योंकि इसी माह में चंद्रमा का जन्म हुआ था. तो इस फाल्गुन में जितना हो सके, अपने जीवन में प्रेम, सद्भाव और आध्यात्मिक उन्नति को बढ़ावा दें.