Thursday, Apr 3 2025 | Time 08:27 Hrs(IST)
  • Jaguar Fighter Plane Crash: गुजरात के जामनगर में हुआ बड़ा हादसा, फाइटर प्लेन क्रैश से मचा हड़कंप
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में बदलेगा मौसम, आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
  • Chaitra Navratri Day 6: चैत्र नवरात्रि के छठे दिन करें मां कात्यायनी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
खेल


बैटिंग ऑर्डर के 9वें नंबर पर उतरने पर फैंस ने खड़ा किया धोनी पर सवाल, कोच ने कहा..

वह 10 ओवर दौड़ते हुए बल्लेबाजी नहीं कर सकता, महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कोच फ्लेमिंग का चौंकाने वाला खुलासा
बैटिंग ऑर्डर के 9वें नंबर पर उतरने पर फैंस ने खड़ा किया धोनी पर सवाल, कोच ने कहा..

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: - आईपीएल 2025 में धौनी काफी चर्चित नजर आ रहे हैं. उनके सारे पुराने इंटरनेशनल खेलने वाले साथी माही के 8-9 नंबर पर बैटिंग करने के लिए आने को लेकर प्रश्नचिन्ह लगाना शुरु कर चुके हैं. पांच बार आइपीएल का खिताब जीतने वाले चेन्नई सुपर किंग्स में धौनी का बैटिंग आर्डर में नीचे आने से सवाल खड़ा होने लगा है. 

 

धौनी के हर मैच में नीचले स्तर पर आकर बल्लेबाजी करना दर्शकों के मन में एक अलग ही सवाल पैदा कर दिया है. लोग ये जानने को आतुर हैं कि आखिर धौनी बल्लेबाजी करने इतने नीचे आ क्यों रहे हैं. धौनी के फैन्स के मन में चल रहे सवालों के जवाब सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया है, एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उसने कहा है कि धौनी इस वक्त अपने घुटने के चोट से काफी जूझ रहे हैं. उनकी चोट में आराम अभी तक पूरी तरह से नहीं आ पाई है. इसी वजह से धौनी को 10 ओवर बैटिंग करना बड़ा मुश्किल हो जा रहा है. यही वजह है कि धोनी ओवर के हिसाब से बैटिंग करने आते हैं. 

 

 

बतादें कि धौनी की टीम को  पिछले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर बैंगलूरू और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. बता दैं कि धौनी ने आरसीबी के खिलाफ 9वें वहीं आरआर के खिलाफ 7वें नंबर पर बैटिंग करने आए थे. और दोनों मेच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था. चेन्नई के हार के बाद ये बातें काफी वायरल होने लगी थी कि धौनी अब सीएसके के लिए बोझ बन गए हैं इसपर सीएसके के कोच स्टीफन फ्लैमिंग ने कहा कि धौनी फ्रेंचाइजी के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. धौनी का घुटना और शरीर पहले जैसा नहीं है ठीक से चल तो रहे हैं पर ठीक से रख नहीं पा रहे हैं. वे पूरे 10 ओवर खेल नहीं पाएंगे इसलिए वे पहले नहीं आ रहे.

 


स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया कि महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आकर बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं. महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने 2023 में सर्जरी करवाई थी. इसलिए वह कहां और किस नंबर पर बैटिंग करेंगे यह मैच की स्थिति और उनकी फिटनेस के आधार पर तय किया जाएगा.


फ्लेमिंग ने कहा, 'हां, यह समय की बात है. एमएस इसका आकलन करते हैं. उनका शरीर, उनके घुटने पहले जैसे नहीं हैं और वे ठीक से चल रहे हैं, लेकिन इसमें अभी भी एक कमी है. वे पूरे 10 ओवर तक दौड़कर बल्लेबाजी नहीं कर सकते. इसलिए वे उस दिन आकलन करेंगे कि वे हमें क्या दे सकते हैं. अगर खेल संतुलन में है, तो वे थोड़ा पहले जाएंगे, और जब अन्य अवसर आएंगे तो वे अन्य खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे. इसलिए वे इसे संतुलित कर रहे हैं.'


क्या इसका मतलब यह है कि धोनी चेन्नई के लिए बोझ बन गए हैं? फ्लेमिंग ने जल्दी ही इस बात को शांत करते हुए कहा कि वह फ्रैंचाइजी के लिए एक बड़े खिलाड़ी बने हुए हैं. फ्लेमिंग ने कहा, 'मैंने पिछले साल भी कहा था कि वह हमारे लिए बहुत मूल्यवान (नेतृत्व और विकेटकीपिंग में) हैं. उन्हें (धोनी) 9-10 ओवरों में खिलाना उचित नहीं है. उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया है. वह 13-14 ओवर के बाद ही बल्लेबाजी करने उतरते हैं. धोनी खुद देखते हैं कि स्थिति क्या है. मैदान पर कौन है, वह इस बात पर निर्भर करता है.'



 





 

 
अधिक खबरें
औने-पौने दाम मे बेच रहा था जमीन, जीजा को चलती ट्रेन में 5 लाख की सुपारी देकर जान से मरवाया
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 8:12 PM

बिहार के लखीसराय जिले में एक साले ने अपने ही जीजे की सुपाड़ी देकर उसकी हत्या करवा दी. हैरानी इस बात की है कि इसमें उनकी पत्नी भी शामिल है. बहन के ही कहने पर आरोपी ने ट्रेन में मरवा दिया था. बता दें कि कियुल स्टेशन के पास गया हावड़ा ट्रेन में धर्मेंद्र साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने दो महीने के बाद इस केस को सुलझा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

IPL 2025, MS Dhoni: धौनी के प्रति इतनी दीवानगी अच्छी नहीं.. रायडू का बयान वायरल
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 7:48 PM

आईपीएल मे चेन्नई सुपर किंग्स के फैन धौनी को लेकर काफी उत्साहित है. 43 साल के धौनी 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. लेकिन वहीं आईपीएल के लगातार पार्ट रहे हैं. माही हमेसा से नीचले ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं और मुश्किल से 10 से 15 गेंदे खेल पाते हैं. अब सीएसके के पुर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने धोनी पर बड़ा बयान दिया है.

IPL डेब्यू में ऑटो चालक के बेटे ने मचाया गदर, CSK के 3 धुरंधर को बनाया शिकार, MSD ने भी थपथपाई पीठ
मार्च 24, 2025 | 24 Mar 2025 | 3:42 AM

आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है. इस बार सभी टीम ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में एक नायब हीरा सामने आया है. हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस (MI) के स्पिन गेंदबाज विग्नेश पुथुर की, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में अपनी लाजवाब गेंदबाजी से अपनी छाप छोड़ दी है. डेब्यू करते हुए विग्नेश पुथुर ने कमाल की गेंदबाजी की और एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बतौर सब्सिट्यूट खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे विग्नेश पुथुर ने चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुडा का बहुमूल्य विकेट लिया. उन्होंने अपने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटके. मैच के बाद थाला महेंद्र सिंह धोनी ने भी विग्नेश पुथुर की पीठ थपथपाई.

मुंबई इंडियंस के लिए पदार्पण करने पर रॉबिन मींज को CM हेमंत सोरेन ने दी बधाई, कहा- झारखंड के लिए गौरव का क्षण
मार्च 23, 2025 | 23 Mar 2025 | 10:03 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के तरफ से खेल रहे रॉबिन मींज को बधाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज चेन्नई VS मुंबई के IPL मैच में दोनों तरफ़ से विकेटकीपर झारखंड के हैं, जो झारखंड की क्रिकेट प्रतिभा को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर उजागर कर रहे हैं. यह न केवल झारखंड के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है.

CSK Vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस में किसका पलड़ा होगा भारी? जानें दोनों टीमों की शानदार हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
मार्च 23, 2025 | 23 Mar 2025 | 9:37 AM

आईपीएल 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर है और 23 मार्च यानी आज होने वाला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी महामुकाबले से कम नहीं होता हैं. इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हमेशा से दिलचस्प रहा है और फैंस दोनों के बीच टक्कर देखने के लिए बेताब रहते हैं.