वह 10 ओवर दौड़ते हुए बल्लेबाजी नहीं कर सकता, महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कोच फ्लेमिंग का चौंकाने वाला खुलासा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: - आईपीएल 2025 में धौनी काफी चर्चित नजर आ रहे हैं. उनके सारे पुराने इंटरनेशनल खेलने वाले साथी माही के 8-9 नंबर पर बैटिंग करने के लिए आने को लेकर प्रश्नचिन्ह लगाना शुरु कर चुके हैं. पांच बार आइपीएल का खिताब जीतने वाले चेन्नई सुपर किंग्स में धौनी का बैटिंग आर्डर में नीचे आने से सवाल खड़ा होने लगा है.
धौनी के हर मैच में नीचले स्तर पर आकर बल्लेबाजी करना दर्शकों के मन में एक अलग ही सवाल पैदा कर दिया है. लोग ये जानने को आतुर हैं कि आखिर धौनी बल्लेबाजी करने इतने नीचे आ क्यों रहे हैं. धौनी के फैन्स के मन में चल रहे सवालों के जवाब सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया है, एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उसने कहा है कि धौनी इस वक्त अपने घुटने के चोट से काफी जूझ रहे हैं. उनकी चोट में आराम अभी तक पूरी तरह से नहीं आ पाई है. इसी वजह से धौनी को 10 ओवर बैटिंग करना बड़ा मुश्किल हो जा रहा है. यही वजह है कि धोनी ओवर के हिसाब से बैटिंग करने आते हैं.
बतादें कि धौनी की टीम को पिछले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर बैंगलूरू और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. बता दैं कि धौनी ने आरसीबी के खिलाफ 9वें वहीं आरआर के खिलाफ 7वें नंबर पर बैटिंग करने आए थे. और दोनों मेच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था. चेन्नई के हार के बाद ये बातें काफी वायरल होने लगी थी कि धौनी अब सीएसके के लिए बोझ बन गए हैं इसपर सीएसके के कोच स्टीफन फ्लैमिंग ने कहा कि धौनी फ्रेंचाइजी के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. धौनी का घुटना और शरीर पहले जैसा नहीं है ठीक से चल तो रहे हैं पर ठीक से रख नहीं पा रहे हैं. वे पूरे 10 ओवर खेल नहीं पाएंगे इसलिए वे पहले नहीं आ रहे.
स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया कि महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आकर बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं. महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने 2023 में सर्जरी करवाई थी. इसलिए वह कहां और किस नंबर पर बैटिंग करेंगे यह मैच की स्थिति और उनकी फिटनेस के आधार पर तय किया जाएगा.
फ्लेमिंग ने कहा, 'हां, यह समय की बात है. एमएस इसका आकलन करते हैं. उनका शरीर, उनके घुटने पहले जैसे नहीं हैं और वे ठीक से चल रहे हैं, लेकिन इसमें अभी भी एक कमी है. वे पूरे 10 ओवर तक दौड़कर बल्लेबाजी नहीं कर सकते. इसलिए वे उस दिन आकलन करेंगे कि वे हमें क्या दे सकते हैं. अगर खेल संतुलन में है, तो वे थोड़ा पहले जाएंगे, और जब अन्य अवसर आएंगे तो वे अन्य खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे. इसलिए वे इसे संतुलित कर रहे हैं.'
क्या इसका मतलब यह है कि धोनी चेन्नई के लिए बोझ बन गए हैं? फ्लेमिंग ने जल्दी ही इस बात को शांत करते हुए कहा कि वह फ्रैंचाइजी के लिए एक बड़े खिलाड़ी बने हुए हैं. फ्लेमिंग ने कहा, 'मैंने पिछले साल भी कहा था कि वह हमारे लिए बहुत मूल्यवान (नेतृत्व और विकेटकीपिंग में) हैं. उन्हें (धोनी) 9-10 ओवरों में खिलाना उचित नहीं है. उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया है. वह 13-14 ओवर के बाद ही बल्लेबाजी करने उतरते हैं. धोनी खुद देखते हैं कि स्थिति क्या है. मैदान पर कौन है, वह इस बात पर निर्भर करता है.'