Friday, Dec 27 2024 | Time 16:40 Hrs(IST)
  • मिडिल क्लास Tax Payer को मिल सकती है बड़ी राहत, 10,50,000 रुपए तक के वेतन पर नहीं लगेगा टैक्स !
  • LJP (R) प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान के अध्यक्षता में हुई प्रदेश समिति की बैठक,कर्यकर्तों को दिए गए कई दिशा निर्देश
  • चलनिया स्थित बगलता वाटर फॉल तक पहुंचने के लिए समिति के सदस्यों ने सरकार से सड़क के लिए की मांग
  • सक्रिय राजनीति में लौटने के कायसों के बीच रांची में रघुवर दास, आवास पर लगा नेताओं-कार्यकर्ताओं का तांता
  • सक्रिय राजनीति में लौटने के कायसों के बीच रांची में रघुवर दास, आवास पर लगा नेताओं-कार्यकर्ताओं का तांता
  • विधायक की पहल से पुरानी बस्ती को मिला 200 केवी का ट्रांसफार्मर, बिजली आपूर्ति बहाल
  • अम्बेडकर विचार मंच की हुई बैठक, 1 जनवरी को भीमाकोरेगांव शौर्य दिवस मनाने का लिया गया निर्णय
  • प्रखंड बने हुए हुआ डेढ़ दशक पर अब भी कटकमदाग के कई विभागों का काम कटकमसांडी प्रखंड से हो रहा संचालित
  • चिराग पासवान के करीबी व पूर्व विधानपार्षद हुलास पांडे के ठिकानों पर ED की छापेमारी
  • बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट का पौष मेला 28-29 दिसंबर को, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन की वजह से सादगी भरा होगा मेला
  • प्राकृतिक सुंदरता के लिए देश भर में विख्यात हजारीबाग में दिखा दो चोंच वाला पंछी
  • लगता है यमराज जी छुट्टी पर गए है अभी रील बनाना ज्यादा जरुरी है! ट्रेन के ऊपर स्टंट करते लड़के का वीडियो हुआ Viral
  • हजारीबाग सदर एसडीओ के सरकारी बंगले के बंद कमरे में लगी आग पत्नी सहित बोकारो में हुए भर्ती
  • भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिन का राजकीय शोक, सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द
  • क्या ठंड में फटी एड़ियों से आप भी है परेशान? अपनाएं यह कुछ घरेलू उपाय, छूमंतर हो जाएगी सारी दिक्कतें
झारखंड » पलामू


सेवानिवृत्ति पर निवर्तमान आयुक्त दशरथ चन्द्र दास और स्थानांतरण पर IG राजकुमार लकड़ा को दी गई विदाई

सेवानिवृत्ति पर निवर्तमान आयुक्त दशरथ चन्द्र दास और स्थानांतरण पर IG राजकुमार लकड़ा को दी गई विदाई
संतोष / न्यूज11 भारत

पलामू/डेस्कः पलामू जिला प्रशासन की ओर से सर्किट हाउस सभागार में विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सेवानिवृत्ति पर निवर्तमान आयुक्त दशरथ चंद्र दास एवं स्थानांतरण पर पलामू प्रक्षेत्र के आईजी राजकुमार लकड़ा को विदाई दी गई. जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार की देर शाम स्थानीय सर्किट हाउस सभागार में आयोजित विदाई-सह-सम्मान समारोह में पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि निवर्तमान आयुक्त अपनी सेवा काल में लंबी यात्रा तय किया है. उनके कार्यकाल के अनुभव से सीखने की आवश्यकता है.उन्होंने कहा कि इनकी बातों से हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन मिलता है. उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद नया जीवन खुशहाल होगा. उन्होंने कहा कि आयुक्त का सेवाकल स्वर्णिम रहा है. उन्होंने पलामू प्रक्षेत्र के आईजी राजकुमार लकड़ा के स्थानांतरण पर उन्हें शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि इनका मार्गदर्शन अब भी मिलता रहेगा।

 


गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर ने  निवर्तमान आयुक्त एवं निवर्तमान आईजी के कार्यों से प्रेरणा लेने की सलाह युवा पदाधिकारियों को दी. उन्होंने कहा कि काम के बदौलत पदाधिकारी अपनी पहचान बनाते हुए सभी के लिए अमिट छाप छोड़ी है. आयुक्त के पद को सुशोभित करते हुए सेवानिवृत्ति होना गर्व का विषय है. उन्होंने निवर्तमान आयुक्त की नई जिंदगी की नई शुरुआत करने की हार्दिक बधाई दी. साथ ही पलामू प्रक्षेत्र के आईजी के कार्यों की तारीफ करते हुए खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि निवर्तमान आईजी से तनाव मुक्त एवं ठंडे दिमाग से सोचने की शक्ति मिलती रही है. उन्होंने सरल स्वभाव से लोगों का ध्यान आकर्षित किया.यह हमसब पदाधिकारियों को हमेशा के लिए प्रेरित करता रहेगा.

 

पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने कहा कि पलामू प्रक्षेत्र के आईजी की पहचान ड्रीम आईजी के रूप में होती है. यह इनके सकारात्मक सोच, सरल व्यवहार, इमानदारी पूर्वक काम करने की चाहत और पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए काम लेने की बात काफी प्रेरित करता है. आईजी सर से पुलिस प्रशासन को बहुत कुछ सीखने को मिला और उम्मीद है कि आगे भी मार्गदर्शन मिलता रहेगा. पलामू में लंबे समय तक रहने के उपरांत स्थानांतरण हुआ है.इससे पलामू को ज्यादा उम्मीद बनती है. उन्होंने निवर्तमान आयुक्त के कार्यकाल से प्रेरणा लेने की बातें कही.

 

गढ़वा के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय ने निवर्तमान आयुक्त की सेवानिवृत्ति एवं पलामू प्रक्षेत्र के आईजी के स्थानांतरण पर उनके द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन एवं अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी अपने कार्य अनुभव के बदौलत जो ख्याति प्राप्त की है, उससे हम सभी साथियों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने आईजी के संबंध में कहा कि विकट-से- विकट परिस्थितियों में भी खुशी के साथ कार्य करते रहने और लोगों को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करते रहने की सीख मिली है.

 



 

पलामू प्रक्षेत्र के निवर्तमान आईजी राजकुमार लकड़ा ने अपने विदाई-सह-सम्मान समारोह में  निवर्तमान प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आयुक्त के पद के साथ-साथ अन्य पदों पर कार्यरत रहकर श्री दशरथ चंद्र दास ने अपने कार्य कुशलता से पहचान बनाई है. सरकारी सेवाकाल में 33 वर्ष पूरा कर सेवानिवृत हुए. जिस सादगी के साथ अपने सहयोगियों को दिशा- निर्देश दिया, सेवानिवृत्ति के बाद भी परिवार एवं समाज के उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे।

 

अपने विदाई-सह-सम्मान समारोह में निवर्तमान आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने कहा कि पलामू प्रमंडल के पदाधिकारी एवं कर्मी इमानदारी से सफलता पूर्वक कार्य का निर्वहन करते रहे हैं.उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को तनाव मुक्त रहने की सलाह दी.उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में कई तरह की परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है.ऐसे में तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने नैतिकता और करुणा के सिद्धांत का पालन करने एवं इमानदारी के साथ कर्तव्य निर्वहन से तनाव नहीं आने की बातें कही.प्रशासनिक सेवा में रहकर 80% सफल कार्य करना बड़ी उपलब्धि होगी. सकारात्मक कार्यों से पलामू प्रमंडल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बातें कही. साथ पीड़ित एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की समस्या का त्वरित निदान करने का भी सलाह दिया.

 

कार्यक्रम का संचालन पलामू के जिला उद्यान पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने दोनों पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. विदाई-सह-सम्मान समारोह में उक्त पदाधिकारियों के अलावा पलामू के वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला, उप विकास आयुक्त रवि आनंद, हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार, प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, पलामू व्याघ्र परियोजना के उप निदेशक प्रजेश कांत जेना, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी ने विचार व्यक्त किए. मौके पर गढ़वा के अपर समाहर्ता मतियस विजय टोप्पो, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह, नजारत उपसमाहर्ता विक्रम आनंद, श्रम अधीक्षक इतवारी महतो, कल्याण पदाधिकारी सेवा राम साहू, प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी विवेक विरूपा, चन्द्र शेखर कुणाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
अधिक खबरें
वाराणसी इलाज कराने गया पलामू का युवक लापता, स्वजन ढूंढ कर हुए परेशान
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 5:46 PM

पलामू जिला के हैदरनगर थाना क्षेत्र के बिन्दु बिगहा गांव निवासी ब्रजेश कुमार सिंह का 25 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष कुमार सिंह के वाराणसी से वापस नहीं आने से परिजनों में कोहराम मचा है. ब्रजेश ने बताया कि उनका पुत्र वाराणसी इलाज कराने के लिये 26 सितंबर को ही घर से निकला था.

पथरा मुखिया का प्रयास लाया रंग, पंचायत के किसानों ने जैविक संसाधन का उपयोग कर सिंध बासमती धान की खेती की
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 8:59 AM

पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पथरा में अमृत कृषि पद्धति के तहत ग्रामीण किसानों द्वारा प्राकृतिक खेती को अपनाने का एक अनूठा और प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया गया हैं. ग्राम में गोबर, गोमूत्र और स्थानीय जैविक संसाधनों का उपयोग कर सिंध बासमती धान की खेती की गई.

केंद्रीय मंत्री से मोहम्मदगंज में ग्रामीणों ने की केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने की मांग
दिसम्बर 25, 2024 | 25 Dec 2024 | 9:29 PM

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज मंत्री एल मुरुगन के मोहम्मदगंज आगमन पर स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें मांग पर सौंपा. मांग पत्र में कहा गया है कि शैक्षणिक दृष्टिकोण से पिछड़े पलामू जिला में जिला के हुसैनाबाद अनुमंडल अंतर्गत मोहम्मदगंज प्रखंड के उतर कोयल सिचाई परियोजना की सैकड़ो एकड़ अनुपयोगी भूमि, जिसपर दो दशक से झाड़ी उगे हुए हैं। केंद्र सरकार के द्वारा नए केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने प्रस्तावित योजना हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध है.

साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध करवाने वाला रंजीत हुआ गिरफ्तार, 23 लाख रूपए की ठगी मामले में था शामिल
दिसम्बर 25, 2024 | 25 Dec 2024 | 1:57 PM

पलामू पुलिस ने एक बड़ी साइबर ठगी में शामिल मुख्य आरोपी रंजीत मैती को गिरफ्तार किया है, जो साइबर अपराधियों को भाड़े पर बैंक खाता उपलब्ध करवाता था. पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के रुक्मणीपुर गांव का रहने वाला रंजीत, जामताड़ा के कुख्यात ठगों के साथ मिलकर कई ठगी की वारदातों में शामिल था.

पलामू में चलती मालगाड़ी के पहिये से निकली आग, मोहम्मदगंज में हुआ बड़ा हादसा
दिसम्बर 25, 2024 | 25 Dec 2024 | 10:55 AM

पलामू जिले के गढ़वा रोड-डेहरी ऑन रेलवे लाइन पर एक बड़ी घटना सामने आई हैं. एक चलती मालगाड़ी के 7वें डिब्बे में आग लग गई, जिससे पूरे रेलवे में हडकंप मच गया.