Saturday, Apr 26 2025 | Time 22:28 Hrs(IST)
  • पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी एंव भाजपाइयों ने मशाल जुलूस निकाल लगाया पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा, कैंडल जलाकर मृतात्माओं को दी श्रद्धांजलि
  • पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी एंव भाजपाइयों ने मशाल जुलूस निकाल लगाया पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा, कैंडल जलाकर मृतात्माओं को दी श्रद्धांजलि
  • बीआर वॉरियर्स टीम का शानदार प्रदर्शन, जिला स्तरीय प्रो कबड्डी लीग में बनी उपविजेता
  • बीआर वॉरियर्स टीम का शानदार प्रदर्शन, जिला स्तरीय प्रो कबड्डी लीग में बनी उपविजेता
  • झारखंड ने स्पेन व स्वीडेन के निवेशकों को खनिजों की नीलामी व उपकरण निर्माण में निवेश के लिए दिया न्यौता
  • जिला परिवहन पदाधिकारी के पर्यवेक्षण में चलाया गया वाहन जांच अभियान, 12 वाहनों से 155500 रुपया का दंड अधिरोपित
  • जिला परिवहन पदाधिकारी के पर्यवेक्षण में चलाया गया वाहन जांच अभियान, 12 वाहनों से 155500 रुपया का दंड अधिरोपित
  • भाजपा देश को किस दिशा में ले जाना चाहती है, स्पष्ट करे : विनोद कुमार पांडेय
  • भाजपा देश को किस दिशा में ले जाना चाहती है, स्पष्ट करे : विनोद कुमार पांडेय
  • भरनो प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया, 7 यूनिट किया गया रक्तदान
  • भरनो प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया, 7 यूनिट किया गया रक्तदान
  • भरनो प्रखंड में जंगली हाथी का आतंक, गोदाम का सटर तोड़कर चट कर गया 10 बोरा चावल, मिट्टी के घर को किया क्षतिग्रस्त
  • भरनो प्रखंड में जंगली हाथी का आतंक, गोदाम का सटर तोड़कर चट कर गया 10 बोरा चावल, मिट्टी के घर को किया क्षतिग्रस्त
  • शादी का कार्ड पहुंचाने जा रहे दो बाईक सवार दुर्घटनाग्रस्त , एक की मौत
  • मंत्री हफीजूल हसन और पहलगाम आतंकवादी की सोच में अंतर नहीं: बाबूलाल मरांडी
झारखंड » पलामू


सेवानिवृत्ति पर निवर्तमान आयुक्त दशरथ चन्द्र दास और स्थानांतरण पर IG राजकुमार लकड़ा को दी गई विदाई

सेवानिवृत्ति पर निवर्तमान आयुक्त दशरथ चन्द्र दास और स्थानांतरण पर IG राजकुमार लकड़ा को दी गई विदाई
संतोष / न्यूज11 भारत

पलामू/डेस्कः पलामू जिला प्रशासन की ओर से सर्किट हाउस सभागार में विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सेवानिवृत्ति पर निवर्तमान आयुक्त दशरथ चंद्र दास एवं स्थानांतरण पर पलामू प्रक्षेत्र के आईजी राजकुमार लकड़ा को विदाई दी गई. जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार की देर शाम स्थानीय सर्किट हाउस सभागार में आयोजित विदाई-सह-सम्मान समारोह में पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि निवर्तमान आयुक्त अपनी सेवा काल में लंबी यात्रा तय किया है. उनके कार्यकाल के अनुभव से सीखने की आवश्यकता है.उन्होंने कहा कि इनकी बातों से हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन मिलता है. उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद नया जीवन खुशहाल होगा. उन्होंने कहा कि आयुक्त का सेवाकल स्वर्णिम रहा है. उन्होंने पलामू प्रक्षेत्र के आईजी राजकुमार लकड़ा के स्थानांतरण पर उन्हें शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि इनका मार्गदर्शन अब भी मिलता रहेगा।

 


गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर ने  निवर्तमान आयुक्त एवं निवर्तमान आईजी के कार्यों से प्रेरणा लेने की सलाह युवा पदाधिकारियों को दी. उन्होंने कहा कि काम के बदौलत पदाधिकारी अपनी पहचान बनाते हुए सभी के लिए अमिट छाप छोड़ी है. आयुक्त के पद को सुशोभित करते हुए सेवानिवृत्ति होना गर्व का विषय है. उन्होंने निवर्तमान आयुक्त की नई जिंदगी की नई शुरुआत करने की हार्दिक बधाई दी. साथ ही पलामू प्रक्षेत्र के आईजी के कार्यों की तारीफ करते हुए खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि निवर्तमान आईजी से तनाव मुक्त एवं ठंडे दिमाग से सोचने की शक्ति मिलती रही है. उन्होंने सरल स्वभाव से लोगों का ध्यान आकर्षित किया.यह हमसब पदाधिकारियों को हमेशा के लिए प्रेरित करता रहेगा.

 

पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने कहा कि पलामू प्रक्षेत्र के आईजी की पहचान ड्रीम आईजी के रूप में होती है. यह इनके सकारात्मक सोच, सरल व्यवहार, इमानदारी पूर्वक काम करने की चाहत और पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए काम लेने की बात काफी प्रेरित करता है. आईजी सर से पुलिस प्रशासन को बहुत कुछ सीखने को मिला और उम्मीद है कि आगे भी मार्गदर्शन मिलता रहेगा. पलामू में लंबे समय तक रहने के उपरांत स्थानांतरण हुआ है.इससे पलामू को ज्यादा उम्मीद बनती है. उन्होंने निवर्तमान आयुक्त के कार्यकाल से प्रेरणा लेने की बातें कही.

 

गढ़वा के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय ने निवर्तमान आयुक्त की सेवानिवृत्ति एवं पलामू प्रक्षेत्र के आईजी के स्थानांतरण पर उनके द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन एवं अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी अपने कार्य अनुभव के बदौलत जो ख्याति प्राप्त की है, उससे हम सभी साथियों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने आईजी के संबंध में कहा कि विकट-से- विकट परिस्थितियों में भी खुशी के साथ कार्य करते रहने और लोगों को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करते रहने की सीख मिली है.

 



 

पलामू प्रक्षेत्र के निवर्तमान आईजी राजकुमार लकड़ा ने अपने विदाई-सह-सम्मान समारोह में  निवर्तमान प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आयुक्त के पद के साथ-साथ अन्य पदों पर कार्यरत रहकर श्री दशरथ चंद्र दास ने अपने कार्य कुशलता से पहचान बनाई है. सरकारी सेवाकाल में 33 वर्ष पूरा कर सेवानिवृत हुए. जिस सादगी के साथ अपने सहयोगियों को दिशा- निर्देश दिया, सेवानिवृत्ति के बाद भी परिवार एवं समाज के उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे।

 

अपने विदाई-सह-सम्मान समारोह में निवर्तमान आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने कहा कि पलामू प्रमंडल के पदाधिकारी एवं कर्मी इमानदारी से सफलता पूर्वक कार्य का निर्वहन करते रहे हैं.उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को तनाव मुक्त रहने की सलाह दी.उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में कई तरह की परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है.ऐसे में तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने नैतिकता और करुणा के सिद्धांत का पालन करने एवं इमानदारी के साथ कर्तव्य निर्वहन से तनाव नहीं आने की बातें कही.प्रशासनिक सेवा में रहकर 80% सफल कार्य करना बड़ी उपलब्धि होगी. सकारात्मक कार्यों से पलामू प्रमंडल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बातें कही. साथ पीड़ित एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की समस्या का त्वरित निदान करने का भी सलाह दिया.

 

कार्यक्रम का संचालन पलामू के जिला उद्यान पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने दोनों पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. विदाई-सह-सम्मान समारोह में उक्त पदाधिकारियों के अलावा पलामू के वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला, उप विकास आयुक्त रवि आनंद, हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार, प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, पलामू व्याघ्र परियोजना के उप निदेशक प्रजेश कांत जेना, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी ने विचार व्यक्त किए. मौके पर गढ़वा के अपर समाहर्ता मतियस विजय टोप्पो, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह, नजारत उपसमाहर्ता विक्रम आनंद, श्रम अधीक्षक इतवारी महतो, कल्याण पदाधिकारी सेवा राम साहू, प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी विवेक विरूपा, चन्द्र शेखर कुणाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
अधिक खबरें
रेलवे ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण कर किया गया है कब्जा, स्थानीय प्रशासन मौन
अप्रैल 26, 2025 | 26 Apr 2025 | 10:06 AM

पलामू जिला के हुसैनाबाद नगर पंचायत अंतर्गत जपला रेलवे ओवरब्रिज के नीचे अवैध अतिक्रमण कर दुकानदारों द्वारा कब्जा किया जा रहा है. रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर चढ़ कर रेलवे लाइन लाइन पार करने वाले सीढ़ी को भी अतिक्रमण करने वालों ने नहीं छोड़ा. उस स्थान पर कब्जा कर फल दुकान लगाकर बैठे हुए हैं. हुसैनाबाद के स्थानीय प्रशासन प्रतिदिन उसी रास्ते आते जाते है लेकिन उन्हें अतिक्रमण दिखाई नहीं पड़ता है. बता दें कि हुसैनाबाद जेपी चौक से हैदरनगर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर मोड़ है. जहां एल सेप में मुड़ाव है. वही मोड़ पर अतिक्रमण कर फल दुकान लगा कर रखा गया है. हैदरनगर से जपला की ओर आने जाने वाली बड़ी वाहनों को मुड़ने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है.

पेयजल एवं स्वछता प्रमंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों की पलामू उपायुक्त ने समाहरणालय के सभागार में की समीक्षा
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 6:22 PM

पलामू जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में पेयजल एवं स्वछता प्रमंडल द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की.इस दौरान उन्होंने आगामी गर्मी के मद्देनजर जलमिनर और नलकूपों की त्वरित मरम्मती कराने पर बल दिया.उन्होंने पुराने खराब पड़े जलमिनारों और नलकूपों की मरम्मत तुरंत करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि सभी खराब जलमिनर और नलकूपों को त्वरित रूप से ठीक किया जाए ताकि जल संकट का समाधान हो सके.

जमीनी विवाद को लेकर अपनी हो गोतिया को जमकर पीटा, करीब 20 दिनों तक चला इलाज, हुई मौत
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 3:51 PM

जमीनी विवाद में अक्सर रिस्तो का कत्ल हो जाता है. पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दिनादाग टोला देवताही में अपनी ही गोतनी को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया गया. इसके बाद कई दोनों की इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. मृतिका के बेटे ने थाने में आवेदन के अधार पर बतया कि 3 अप्रैल की शाम करीब 4:00 बजे मृतिका शान्ति देवी और उसकी बहन बकरी को खुटे से बांध रही थी. इतने में इनके गोतिया के कुलमनिया देवी उम्र 42 बर्ष पति लखन यादव, रंजू कुमारी उस 22 वर्ष पिता लखन यादव, अंजू कुमारी मे 19 वर्ष पिता लखन यादव सभी ग्राम देवताही पोस्ट कउवल थाना छतरपुर के द्वारा लकड़ी के पीढ़ा से मृतिका के गर्दन में मारा, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जहां इलाज के दौरान दिनांक 24 अप्रैल को को उसकी मृत्यु हो गई.

मनरेगा के तहत  टी सी बी  योजना में हुआ घोटाला, ये है पूरा मामला
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 3:47 AM

पलामू जिले के पिपरा में एक ही खेत में 2 टिसीबी योजना पर तीन टिसीबी योजना कि पैसे कि निकासी का ममला. शिकायत कर्ता रविंद्र कुमार ने ग्राम पंचायत तेन्दुई (प्रखंड पिपरा) के मुखिया श्रीमती उषा देवी, पति अरविन्द कुमार सिंह (अनुसेवक) द्वारा अपने ससुर (राम आशीष सिंह) और परिवार के नाबालिक बच्चो के नाम पर मनरेगा में TCB योजना खोलने का आरोप लगाया है.

पलामू डीटीओ ने दिया मानवता का परिचय, सड़क दुर्घटना में घायल महिला को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 3:32 PM

पलामू के जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव ने गुरुवार को मानवता का परिचय देते हुए सड़क दुर्घटना में घायल महिला को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया.