किशोर कुमार जायसवाल/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: रायडीह थाना क्षेत्र के लुरु गांव निवासी 25 वर्षीय किसान हरिशचन्द्र सिंह से साइबर ठगों ने कृषि विभाग रांची के नाम पर बोरिंग व सोलर पास होने का झांसा देकर विभिन्न किस्तों में 68 हजार की ठगी कर ली हैं. जानकारी देते हुए बताया कि 3 सितम्बर 2024 को उसके मोबाइल पर दो कॉल आया था. कॉल करने वाले ने उन्हें अपना नाम सुमित्रा कुमारी और राहुल कुमार बताया था और दोनो ने कहा था कि वे लोग कृषि विभाग रांची से बोल रहे हैं. साथ ही उन्हें कहा था कि कृषि विभाग से उनका बोरिंग और सोलर मशीन पास हुआ हैं. आपको सभी दस्तावेज जमा करना हैं. साथ ही 6 हजार रुपया जमा करना होगा.
इसके बाद किसान अपने एक दोस्त के मोबाइल से उन्हें छह हजार रुपया जमा कर दिया गया था. छह हजार जमा करने के बाद साइबर ठगों के द्वारा ऑनलाईन खाता खुलवाया गया और कहा गया कि 3 लाख 75 हजार उनके खाता में जमा होगा. यह राशि सोलर लगाने के लिए विभाग द्वारा सीधे खाता में दिया जाएगा. इसके बाद साइबर ठगों ने उनसे राशि भेजने के लिए 75 हजार रुपया जमा करने की बात कही. जिसके बाद किसान ने अलग तिथियों में विभिन्न किस्तों के द्वारा कुल 68 हजार रुपए जमा कर दिया. राशि जमा करने के बाद उन्हें बोला गया कि 30 दिसम्बर 2024 को तीन लाख 75 हजार राशि और सोलर तथा बोरिंग का सामान उन्हें मिल जाएगा. मगर 30 दिसंबर बीत जाने के बाद न ही उनके खाते में राशि आई और न ही समान मिला. अब लगातार फोन करने पर वे लोग उनका फोन नहीं उठा रहे हैं. जिससे उन्हें ठगी किये जाने का एहसास हुआ. वहीं थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया हैं.