झारखंडPosted at: अक्तूबर 27, 2024 तमाड़ में लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों की फसल हुई नष्ट, प्रशासन से की मुआवजे की मांग
राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची जिला के तमाड़ प्रखंड क्षेत्र के पंडरानी गांव में लगातार हो रही बारिश से धान और सब्जियों की फसल नष्ट हो गई. इनमे मोहन कोइरी, बासुदेव कोइरी, शंकर कोइरी, हराधन स्वांसी के खेत में लगी धान और सब्जियों को तूफान ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया. पीड़ित किसानो ने बताया है कि केसीसी ऋण लेकर खेत में सब्जी और धान का खेती किया था लेकिन तूफान ने उनकी सारी मेहनत को बर्बाद कर दिया. पीड़ित किसानो ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.