न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया हैं. एक पिता ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं. यह मामला उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की है, जहां एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. एक पिता ने अपनी 1 महीने की मासूम बच्ची को सरयू नदी में फेंककर मौत के घाट उतार दिया. यह खौफनाक कदम उसने पत्नी से हुए झगड़े के बाद उठाया. बच्ची की मां रो-रोकर अपने पति से बच्ची को छोड़ने की गुहार लगाती रही लेकिन पिता हैवान बन चुका था.
जानें पूरा मामला
दरअसल, यह मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के माडरमऊ गांव के रहने वाले जीशान ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर संगम से लव मैरिज की थी. शादी के बाद दोनों रामनगर में किराए के घर में रहने लगे. शुरुआत में जीशान ड्राइवर की नौकरी करता था लेकिन नौकरी छूटने के बाद दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे. संगम के मुताबिक, बेटी के जन्म के बाद से ही जीशान का व्यवहार बदल गया था.
भैरव बाबा मंदिर से शुरू हुआ झगड़ा
12 नवंबर को जीशान संगम और उनकी बच्ची को आजमगढ़ के भैरव बाबा मंदिर घुमाने ले गया. लौटते वक्त दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया. संगम का यह आरोप है कि जीशान दूसरी शादी करना चाहता था और बेटी को इस राह में बाधा मान रहा था. झगड़े के दौरान वह बच्ची को अपने साथ ले गया और बिड़हर घाट से पत्नी को कॉल कर धमकी दी कि अगर वह बच्ची को नहीं मारेगा, तो उसकी दूसरी शादी नहीं हो पाएगी. 13 नवंबर की सुबह जीशान ने मासूम बच्ची को सरयू नदी में फेंक दिया. इसके बाद वह तीन दिनों तक घर नहीं लौटा. संगम लगातार उसे फोन करती रही लेकिन जीशान झूठ बोलता रहा कि बच्ची उसके पास सुरक्षित हैं. अंततः संगम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस जांच में खुला राज
पुलिस ने जीशान को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने बच्ची को सरयू नदी में फेंक दिया. गोताखोरों की मदद से नदी में बच्ची को खोजने की कोशिश की जा रही है लेकिन अभी तक उसका शव नहीं मिल पाया हैं.