न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: Farewell का नाम सुनते ही कॉलेज के आखिरी दिन की भावुक विदाई का ख्याल आता है लेकिन IIT कानपुर में Farewell का मतलब कुछ और ही हैं. यहां विदाई का जश्न शादी के अंदाज में मनाया जाता हैं. इस अनोखी परंपरा को "Hall 1 की बारात" कहा जाता है, जहां सीनियर्स की मॉक शादियां करवाई जाती हैं.
क्या है "Hall 1 की बारात"?
IIT कानपुर में Farewell के दौरान अंडरग्रेजुएट (UG) सीनियर्स के लास्ट ईयर बैच को "Hall 1 की बारात" निकालने का मौका मिलता हैं. इस मॉक शादी में दूल्हा और दुल्हन का चुनाव वोटिंग के जरिए किया जाता हैं.
शादी की रस्में और दुल्हन का आशिक!
यह मॉक शादी पूरी तरह से पारंपरिक अंदाज में की जाती हैं. मेहंदी और हल्दी की रस्में कॉलेज की लड़कियों द्वारा निभाई जाती हैं. शादी की सबसे मजेदार ट्विस्ट तब आता है, जब दुल्हन के आशिक की एंट्री होती हैं. आशिक और दूल्हे के बीच एक प्रतियोगिता कराई जाती हैं. जो भी इस प्रतियोगिता को जीतता है, वही दुल्हन का "जीवनसाथी" बनता हैं. हालांकि, यहां "दुल्हन" भी किसी लड़के को ही बनाया जाता है, जिससे यह पूरी शादी एक हास्यपूर्ण अनुभव बन जाती हैं.
क्यों खास है यह परंपरा?
यह अनोखी परंपरा IIT कानपुर के सीनियर्स को उनके कॉलेज के दिनों को यादगार बनाने के लिए निभाई जाती हैं. "Hall 1 की बारात" में हर छात्र-छात्रों के हंसी और मस्ती भरे पलों को जिया जाता है, जो उनकी जिंदगी के सबसे खास पलों में से एक बन जाता हैं.