मुजतबा हैदर रिजवी/न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल की क्लर्क पिंकी कुमारी की बुधवार को सुबह 5:00 बजे टीएमएच में मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी नेता विकास सिंह टीएमएच पहुंचे. अस्पताल में मौजूद पिंकी कुमारी की बड़ी बहन और उनके बहनोई ने बताया कि शनिवार को पिंकी चुनाव ड्यूटी में थी. रविवार को शाम 7:20 बजे पिंकी अपने मंगेतर के साथ डिमना चौक जा रही थी कि नेशनल हाईवे 33 स्थित महिंद्रा शोरूम के पास एक तेज़ रफ़्तार ऑटो चालक ने पिंकी की स्कूटी को टक्कर मार दी. स्कूटी पिंकी के मंगेतर चला रहे थे. पिंकी स्कूटी पर बैठी हुई थी.
टक्कर लगते ही पिंकी सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घायल पिंकी को टीएमएच में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टर ने उसकी स्थिति को चिंताजनक बताया. मंगेतर ने घटना की सूचना बेंगलुरु में रहने वाली पिंकी की बड़ी बहन को दी. बेंगलुरु से उसके बहन और बहनोई जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने मामले की सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दी. भाजपा नेता विकास सिंह टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे और मानगो थाना को फोन कर मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही. टीएमएच में परिजनों से 100000 रुपए का बिल मांगा जा रहा है. मांग की गई है कि जिला प्रशासन यह बिल माफ कराए.