Friday, Apr 25 2025 | Time 03:31 Hrs(IST)
झारखंड


Abua Awas Yojana की अंतिम सूची जारी, ऐसे चेक करें LIST में अपना नाम

Abua Awas Yojana की अंतिम सूची जारी, ऐसे चेक करें LIST में अपना नाम

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्क: अबुआ आवास योजना की अंतिम सूची जारी कर दी गई है. बता दें, झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन उन्होंने प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर और निराश्रित परिवारों के लिए अबुआ आवास योजना शुरू की है. जो भी लोग कच्चे घरों या झुग्गियों में रहते है. सिर्फ इन परिवारों को मिलेंगे ₹200000. हमारी इस खबर के जरिए आप अपना नाम लिस्ट में देख सकते है. 

 

15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के दिन झारखंड सरकार द्वारा इस स्कीम (Abua Awas Yojana) का शुभारंभ किया गया था. इस योजना के तहत राज्य के 8 लाख परिवारों को लाभ प्रदान करने की योजना बनाई गई थी. जिसके बाद सरकार ने उन लोगों से आवेदन मांगे थे जिनके पास पक्के मकान नहीं है. इसके बाद राज्य के 30 लाख से अधिक परिवारों ने 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के माध्यम से फॉर्म भरा था. 

 

जानें LIST ने नाम आने के लाभ 

यदि आपका नाम झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही अबुआ आवास योजना की अंतिम सूची में आता है, तो सरकार आपको तीन कमरे के स्थायी घर के निर्माण के लिए 4 किस्तों में ₹200000 की राशि प्रदान करेगी. 

 

1. पहली किस्त के वक्त आपको ₹30000 यानी 15% की रकम मिलेगी. 

2. दूसरी किस्त में आपको ₹50000 यानी 25% की रकम मिलेगी.

3. तीसरी किस्त में आपको 50% यानी 1 लाख रकम मिलेगी. 

4. आखिरी किस्त में 50% यानी 1 लाख की रकम मिलेगी. 

 

ऐसे करें LIST अपना नाम Check

1. सबसे पहले अबुआ आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट aay.jharkhand.gov.in पर जाएं. 

2. अबुआ आवास योजना की लाभार्थी सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

3. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको लाभार्थी विवरण फॉर वेरिफिकेशन का चयन करना होगा. 

4. फिर इसके बाद एक नया Page पेज खुलेगा, यहां आपको राज्य, जिला, ब्लॉक गांव का चयन करना होगा. 

5. इसके बाद आपके सामने Abua Awas Yojana की अंतिम सूची आ जाएगी. 

 




 
अधिक खबरें
खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार के खिलाफ ED की कार्रवाई
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 10:11 PM

खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार और अन्य के विरुद्ध दर्ज मामले में ईडी ने कार्रवाई की है. मामले में 71.92 लाख रुपये मूल्य की अचल और चल संपत्तियों को ईडी ने कुर्क किया है. यह मामला खादी ग्रामोद्योग के 3.28 करोड़ रुपये को अपने निजी खातों में ट्रांसफर करने से जुड़ा है. जांच में बात सामने आई कि इसी राशि से सुनील कुमार उनकी पत्नी सुनीता देवी के नाम पर अचल संपत्तियां खरीदी गई और इसके साथ ही पैसों का लेन देन भी किया गया है. जब्त की गई संपत्तियों में शाहिल, अमन कुमार तथा प्रिया के खातों में 14.08 लाख रुपये के बैंक बैलेंस तथा रांची के ओरमांझी में स्थित 57.84 लाख रुपये के दो भूखंड शामिल हैं. जिनमें से एक सुनील कुमार तथा दूसरा सुनीता देवी के नाम पर पंजीकृत है.

भारत समिट 2025 में गरिमामयी उपस्थिति – तेलंगाना ने वैश्विक न्याय की दिशा में रखा ऐतिहासिक कदम
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 9:36 PM

हैदराबाद में आयोजित भारत समिट 2025 में बतौर विशेष अतिथि सम्मिलित होकर यह अवसर अत्यंत गौरवपूर्ण रहा. यह ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन 350 से अधिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिनमें 95 से अधिक देशों के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री, वैश्विक राजनीतिक नेता, प्रतिष्ठित विद्वान तथा 25 अंतरराष्ट्रीय थिंक टैंक के प्रतिनिधि शामिल थे.

वीरेंद्र राम को मुख्य अभियंता अग्रिम योजना जल संसाधन विभाग में सोपा गया दायित्व
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 9:13 AM

वीरेंद्र राम को मुख्य अभियंता अग्रिम योजना जल संसाधन विभाग का दायित्व सोपा गया है, बता दें कि हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं वीरेंद्र राम और पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षा रत भी थे.

वाणिज्य-कर विभाग एवं FJCCI प्रतिनिधिमंडल के बीच संपन्न महत्वपूर्ण बैठक
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 9:08 PM

आज दिनांक: 24 अप्रैल, अपराह्न 4:00 बजे प्रोजेक्ट भवन स्थित एनेक्सी भवन के सभागार में माननीय मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर जी की अध्यक्षता में वाणिज्य-कर विभाग एवं Federation of Jharkhand Chamber of Commerce & Industries (FJCCI) तथा वाणिज्य-कर बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई.

1 केवी बसारटोली फीडर में पेड़ की डालियों की छंटाई, 25 अप्रैल को रांची के इन इलाकों को गुल रहेगी बिजली
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 7:35 PM

25 अप्रैल को विद्युत शक्ति उपकेंद्र पॉलीटेक्निक से निकलने वाली 11 केवी बसारटोली फीडर में पेड़ की डालियों की छंटाई की जाएगी. इस कारण इस फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 08.00 बजे से 9.30 बजे तक बाधित रहेगी. इस दौरान गुंगूरटोली, सीरमटोली, बिगबाजार, सुजाता चौक, रेडिशन ब्लू इत्यादि क्षेत्र की बिजली बाधित रहेगी. संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वो अपने बिजली से जुड़े आवश्यक कार्य को समय से पूर्व कर लें.