न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि बुधवार रात वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर असहज महसूस करने की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए, दो दिनों तक वे डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक, कल देर शाम सांस लेने में तकलीफ और खांसी की शिकायत के बाद उन्हें ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. उन्हें पल्मोनरी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. डॉक्टरों ने उन्हें 24 घंटे निगरानी में रखने का निर्णय लिया हैं और पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही अस्पताल से छुट्टी देंगे.