न्यूज11 भारत
बोकारो/डेस्कः- स्टेट फूड कॉरपोरेशन (एसएफसी) बेरमो गाँधीनगर से निर्गत जन वितरण प्रणाली दुकान का खाद्यान्न चावल 55.35 क्विंटल में से कुल 1.59 क्विंटल चावल चोरी कर बेचने का मामला.
क्या है मामला
इस सम्बन्ध में बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि दिनांक 05.03.2025 को सुदेश साव के जन -वितरण प्रणाली दुकान रेजिस्ट्रशन नं0-22/84 का खाद्यान्न चावल 55.35 क्विंटल को सुदेश साव के समक्ष दिया गया. इसके बाद परिवहन सह हथालन अभिकर्ता कमल प्रसाद के द्वारा उक्त चावल को ट्रैक्टर वाहन सं0-JH09AF-4503 के चालक सीताराम तुरी के साथ भेजा गया था.
कुछ देर बाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी बेरमो के द्वारा फोन कर सूचना दिया कि जन वितरण प्रणाली का चावल का दो-तीन बोरी किसी होटल में उत्तारा गया है.
तदोपरांत उक्त ट्रैक्टर को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा ओभर ब्रिज फुसरो के पास पकड़े तथा पुछ-ताछ हेतु प्रखण्ड कार्यालय बेरमो लाया गया. वहीं,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी बेरमो के निर्देशानुसार उक्त चावल लदे ट्रैक्टर, चालक एवं श्री प्रदीप यादव जनसेवक बेरमो के साथ डिलर सुदेश साव की उपस्थिति में उनके दुकान पर उक्त चावल का वजन कराया गया,तो निर्गत मात्रा से 1.59 क्विंटल चावल कम पाया गया.
इस संबंध में चालक सीताराम तुरी एवं परिवहन सह हथालन अभिकर्ता कमल प्रसाद से पूछा गया. लेकिन, कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. इससे प्रतीत होता है कि परिवहन सह हथालन अभिकर्ता कमल प्रसाद एवं ट्रैक्टर वाहन संD-JH09AF-4503 के चालक सीताराम तुरी के द्वारा SFC (State Food Corportaion) बेरमों गाँधीनगर से निर्गत जन वितरण प्रणाली दुकान रेजिस्ट्रशन नं0-22/84 का खाद्यान्न चावल 55.35 क्विंटल में से कुल 1.59 क्विंटल चावल की चोरी कर बेचा गया है. इसी को लेकर प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है.