न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के धारावी इलाके में सोमवार को एक भीषण हादसा हुआ है, जहां अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. धारावी के बस डिपो के पास एक गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में आग लग गई, जिसके बाद एक के बाद एक करीब 13 सिलेंडर फटने लगे. सिलेंडर ब्लास्ट की आवाजें सुनकर पूरे इलाके में दहशत फैल गई. आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें करीब तीन से चार किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी.
धारावी क्षेत्र में मची अफरातफरी की स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया. आग की जानकारी मिलते ही 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. हालांकि, इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है लेकिन ट्रक में रखे सिलेंडरों के फटने से इलाके में भय का माहौल बना हुआ हैं.
जानकारी के अनुसार, आग की लपटें इतनी बड़ी थी कि आसपास के इलाकों से भी उन्हें देखा जा सकता था. तकरीबन चार से पांच गाड़ियां भी आग में जल गई हैं.