न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत में कई एयरलाइन कंपनी है. लेकिन एक एयरलाइन कंपनी है जो काफी प्रसिद्ध है. कई लोग इस एयरलाइन कंपनी के मध्यम्सेसराग्फ़ करना पसंद करते है. लेकिन एयरलाइन कंपनी को आयकर विभाग ने बहुत बड़ा झटका दिया है. भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी पर आयकर विभाग ने भारी जुर्माना लगाया है. जी हां आप सही सुन रहे है. हम बात कर रहे है इंडिगो एयरलाइन कंपनी की. इस कंपनी पर आयकर विभाग ने 944.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. हालांकि आयकर विभाग द्वारा इस कंपनी के जुर्माने को गलत बताया गया है. इंडिगो एयरलाइन कंपनी ने कहा कि वह इस आदेश को चुनौती देगी.
इंडिगो ने IT के जुर्माने को बताया गलत
अपने बयान में इंडिगो ने कहा कि गलत समझ के आधार पर यह आदेश पारित किया गया है कि आयकर आयुक्त (अपील) (सीआईटी (ए)) के समक्ष धारा 143 (3) के तहत कंपनी द्वारा मूल्यांकन आदेश के खिलाफ दायर अपील खारिज कर दी गई है. हालांकि इस मामले में फैसला अभी लंबित है और यह अभी भी चल रहा है.
IT के जुर्माने के आदेश को इंडिगो देगी चुनौती
कंपनी द्वारा फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी का दृढ़ विश्वास है कि IT द्वारा पारित आदेश कानून के अनुसार नहीं है. इस आदेश को लेकर कंपनी ने कहा कि यह तुच्छ और गलत है. कम्पनी इस आदेश का विरोध करेगी. इसके खिलाफ कोमप्न्य उचित कानूनी उपाय करेगी. इसके अलावा कंपनी ने कहा कि IT के इस आदेश के बाद कंपनी की वित्तीय स्थिति, परिचालन या अन्य गतिविधि पर कोई असर नहीं पड़ेगा.