रोहन निषाद/न्यूज़ 11 भारत
चाईबासा/डेस्क: मझगांव विधानसभा क्षेत्र के तांतनगर अंतर्गत कोकचो दारा गांव में पास बुधवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक मकान के पास रखे पुवाल के टाल में किसी कारणवश अचानक आग लग जाने से गांव में अफरा-तफरी मच गई थी. पुवाल टाल के ठीक बगल में स्थानीय लोगों का घर भी था आग की लपटें काफी तेज होने तथा नियंत्रण नहीं होने की स्थिति में स्थानीय लोगों के घटना की जानकारी देते हुए कांग्रेस जिला प्रवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय को सहायता करने का अनुरोध किया. मामलें पर त्वरित संज्ञान लेते हुए त्रिशानु राय ने ऐतिहातन सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्वयं अग्नि शामालय कार्यालय, चाईबासा पहुँचकर घटना की जानकारी देकर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए स्थानीय लोगों के साथ अग्नि शामालय कर्मियों के बीच समन्वय स्थापित करवाकर आग बुझाने के लिए एक दमकल गाड़ी को फौरन दारा भेजा.

दमकल की गाड़ी पहुँचने के बाद ही आग पर नियंत्रण पाया गया है. यूं कहा जा सकता है कि बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया. बता दे की बीते दिनों जिले के जगन्नाथपुर में पुआल से चार बच्चे जलने से मौत हुई थी. स्थानीय लोगों ने अग्नि शामालय टीम तथा त्रिशानु राय के प्रति आभार व्यक्त किया है. मौके पर अग्नि शामालय कर्मी परमेश्वर बिरुवा, प्रवीण कुमार, ग्रेगौरी तिर्की, गोपाल कुमार, मुनेश्वर गोप, ललन यादव आदि उपस्थित थे.