न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड के कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर व आनंदपुर ईकाई की ओर से सरहुल धुमधाम से मनाया गया. मनोहरपुर स्थित तिरला के सरना स्थल में पहान पुजारी के द्बारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर हजारों की संख्या में सरना धर्म वासियों ने ढोल नगाड़े की थाप पर पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य किया. वहीं कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर व आनंदपुर इकाई की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्ति कुंज,सीओ प्रदीप कुमार और थाना प्रभारी अमित खाखा को पारंपरिक वस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही सरहुल के शोभायात्रा में जगह जगह पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा पेयजल,चना और गुड का वितरण किया गया. वही शोभायात्रा नंदपुर के डोगाकाटा में संपन्न हुई.मौके पर शोभायात्रा में शांति व्यवस्था को लेकर चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिसबल तैनात किया गया था. सरहुल शोभायात्रा में मुख्य रूप से कुडुख सरना जागरण मंच के संरक्षक बोदे खालखो,अध्यक्ष रोबी लकड़ा,सावन धनवार,पूजा कुजूर, अजित तिर्की, किशोर कुमार खालखो,तिलका तिर्की, बंधना उरांव आदि मौजूद थे.