न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कई बार बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. जब से सलमान खान को धमकी मिलनी शुरू हुई है तब से वो टाइट सिक्योरिटी में रहते हैं. लेकिन इसके बाद भी आज सुबह को सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अज्ञात अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की. जानकारी के अनुसार ये घटना सुबह सुबह 4.50 बजे की है. इस घटना के बाद उनके फैंस की बीच अफरा-तफरी मच गई है. वहीं घटना के बाद स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच टीमों ने घटनास्थल का दौरा किया. पुरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है
तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग
जानकारी के अनुसार, आज सुबह 4.50 बजे सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अज्ञात अपराधियों ने तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की. दोनों शूटरों ने हेलमेट पहना हुआ था, जिसकी वजह से अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है. बता दें कि. फॉरेंसिक टीम अभी पुरे मामले की जांच के लिए उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंच चुकी है. बता दें, बीते कई सालों से दबंग खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. पहले भी कई बार सलमान पर हमले की कोशिश भी की जा चुकी है. उनके घर के बाहर गोलियां चलने की खबर सामने आते ही फैंस के बीच अफरा-तफरी मच गई है.
सलमान की बढाई गयी सुरक्षा
बता दें कि सलमान को धमकी मिलने के बाद से ही उनको मुंबई पुलिस द्वारा सभी हथियार और सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं. वहीं उनको एक व्यक्तिगत हथियार के लिए लाइसेंस भी दिया गया है. बता दें, सलमान के घर के आस-पास भी तीन शिफ्टों में चौबीस घंटे पुलिस की कड़ी सुरक्षा रहती है. आज की घटना के बाद सलमान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
हमने सिर्फ ट्रेलर दिखाया, अब गोली घर पर नहीं चलेगी
अनमोल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है, "ॐ जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत. हम अमन चाहते हैं. जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही. सलमान खान हमने ये तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो. यह पहली और आखरी वार्निंग है. इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेगी."
पोस्ट में आगे कहा गया, "तुमने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है, बाकी ज्यादा बोलने की हमें आदत नहीं है. लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप."